मध्यप्रदेश में मौसम का बड़ा उलटफेर—कहीं तपिश, कहीं बारिश: 21 फरवरी को सीधी, सिंगरौली, शहडोल, सिवनी, मंडला और बालाघाट में हल्की बारिश की संभावना!

You are currently viewing मध्यप्रदेश में मौसम का बड़ा उलटफेर—कहीं तपिश, कहीं बारिश: 21 फरवरी को सीधी, सिंगरौली, शहडोल, सिवनी, मंडला और बालाघाट में हल्की बारिश की संभावना!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की एंट्री ने मौसम को फिर करवट दिला दी है। ग्वालियर-चंबल में बारिश ने दस्तक दी, तो भोपाल, इंदौर और उज्जैन में गर्मी का असर बरकरार रहा। दरअसल, मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार फरवरी में वेस्टर्न डिस्टरबेंस लगातार एक्टिव रहेंगे, जिससे पारे में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। मौसम विभाग की मानें तो 21 फरवरी को सीधी, सिंगरौली, शहडोल, सिवनी, मंडला और बालाघाट में हल्की बारिश हो सकती है।

बता दें, फरवरी में कई वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होते हैं। इस बार भी यही स्थिति बनी रहेगी, जिससे पारे में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। हालांकि, फिलहाल तेज बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन मौसम कभी भी अचानक पलटी मार सकता है।

मंगलवार की बात करें तो प्रदेश के ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 30 डिग्री के पार रहा। भोपाल में 32.2°C, इंदौर में 31.5°C, उज्जैन में 32°C और जबलपुर में 32°C दर्ज किया गया। लेकिन ग्वालियर में मौसम ने पलटी मारी—एक ही दिन में तापमान 4.7 डिग्री गिरकर 24.9°C पर पहुंच गया। वहीं, बैतूल, धार, दमोह, सागर में पारा 32 डिग्री, जबकि नर्मदापुरम, खंडवा, खरगोन, रतलाम और मंडला में 33°C या इससे अधिक दर्ज किया गया। रात में भी गर्मी का एहसास बना रहा, कई शहरों में न्यूनतम तापमान 15°C से अधिक रहा।

अगले 2 दिन कैसा रहेगा मौसम?

  • 19 फरवरी: भोपाल, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर में साफ मौसम रहेगा, लेकिन ग्वालियर संभाग में बादल छाए रह सकते हैं।
  • 20 फरवरी: तापमान में इजाफा होगा, दिन और रात दोनों गर्म महसूस होंगी।

Leave a Reply