Big change in Haryana politics: अब Bhajan Lal, Devi Lal और Jindal परिवार एक मंच पर आए, हमेशा राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी रहे

You are currently viewing Big change in Haryana politics: अब Bhajan Lal, Devi Lal और Jindal परिवार एक मंच पर आए, हमेशा राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी रहे

लोकसभा चुनाव को लेकर Haryana में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. हिसार शहर की राजनीति में कभी एक दूसरे के विरोधी रहे OP Jindal और Bhajanlal परिवार अब एक मंच पर नजर आ रहे हैं. वहीं, राज्य की राजनीति में Bhajanlal-Devilal परिवार हमेशा राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी रहा है.

राजनीति में कभी कट्टर प्रतिद्वंद्वी रहे Bhajan Lal, Devi Lal और OP Jindal परिवार गुरुवार को एक मंच पर नजर आए. BJP ने पूर्व उपप्रधानमंत्री Devi Lal के बेटे चौधरी रणजीत सिंह को हिसार लोकसभा से अपना उम्मीदवार बनाया है. उनके चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर पूर्व CM Chaudhary Bhajanlal के पोते और आदमपुर विधायक भव्य बिश्नोई मंच पर मौजूद थे. राज्य की राजनीति में Bhajanlal-Devilal परिवार हमेशा राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी रहा है।

वहीं, हिसार शहर की राजनीति में OP Jindal और Bhajanlal परिवार एक दूसरे के खिलाफ थे. उसी मंच पर दिवंगत OP Jindal की पत्नी पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल भी मौजूद थीं. राजनीतिक परिवारों की ये नजदीकियां कितनी सफल होंगी ये तो वक्त ही बताएगा. Devi Lal परिवार के दोनों गुट INLD और JJP अपने अलग-अलग उम्मीदवार मैदान में उतारेंगे. परिवारों के इस गठबंधन का असर लोकसभा के बाद विधानसभा चुनाव में भी दिखेगा.

अभिमन्यु-कुलदीप मंच पर नहीं दिखे

कार्यक्रम में BJP के वरिष्ठ नेता कैप्टन अभिमन्यु और हिसार के पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई शामिल नहीं हुए। हालांकि, इस मौके पर कुलदीप के विधायक बेटे भव्य बिश्नोई न सिर्फ मौजूद रहे, बल्कि उन्होंने सावित्री जिंदल से आशीर्वाद भी लिया। इस सीट से कैप्टन अभिमन्यु भी टिकट के दावेदार थे. अभिमन्यु और कुलदीप का न आना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा।

Leave a Reply