जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
IPL 2025 के प्लेऑफ से पहले कई टीमें बदलाव और रणनीति के मोर्चे पर उलझती नजर आ रही हैं। गुजरात टाइटंस की ओर से एक बड़ा नाम जुड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं—श्रीलंका के विकेटकीपर-बल्लेबाज कुसल मेंडिस। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेंडिस जोस बटलर की जगह टीम में शामिल हो सकते हैं। बटलर 29 मई से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही वनडे सीरीज के कारण प्लेऑफ मुकाबलों में उपलब्ध नहीं रह सकते। हालांकि, गुजरात टाइटंस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
वहीं दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को जैक फ्रेजर मैगर्क के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया है। लेकिन मुस्तफिजुर को लेकर भी विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की ओर से NOC यानी अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं दिया गया है। BCB के CEO निजामुद्दीन चौधरी ने साफ किया है कि IPL या BCCI की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक अनुरोध नहीं आया है। उन्होंने यहां तक कहा कि मुस्तफिजुर को UAE में बांग्लादेश टीम के साथ शामिल होना है और उन्हें भी इस संबंध में कोई सूचना नहीं मिली है।
इस पूरे विवाद की जड़ में IPL का शेड्यूल और बांग्लादेश टीम का इंटरनेशनल टूर आपस में टकरा रहा है। IPL के बचे मैच 17 मई से शुरू हो रहे हैं, जबकि बांग्लादेश की टीम 17 और 19 मई को UAE में T20 मैच खेलेगी और उसके बाद 25 मई से पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज भी है। इसी वजह से मुस्तफिजुर रहमान का IPL में खेलना अब संदेह के घेरे में है, जबकि वह DC द्वारा 6 करोड़ रुपये में खरीदे गए हैं।
दिल्ली की टीम पहले भी मुस्तफिजुर के साथ काम कर चुकी है। उन्होंने 2022 और 2023 में DC का हिस्सा बनकर शानदार प्रदर्शन किया था। IPL 2016 में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खिताबी जीत में 16 विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई थी और Emerging Player of the Year बनने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बने थे। उन्होंने अब तक 57 IPL मैचों में 61 विकेट झटके हैं और चार अलग-अलग टीमों के लिए खेल चुके हैं—मुंबई, दिल्ली, राजस्थान और चेन्नई।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह सीजन अब करो या मरो की स्थिति में पहुंच गया है। टीम 11 मैचों में 13 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है। प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए टीम को अपने बचे हुए तीनों मैच—गुजरात, मुंबई और पंजाब के खिलाफ—हर हाल में जीतने होंगे। हालांकि पिछली पांच भिड़ंतों में दिल्ली को सिर्फ एक में ही जीत नसीब हुई है, जिससे उसकी राह और भी मुश्किल हो गई है।
वहीं जैक फ्रेजर मैगर्क के लिए यह सीजन बेहद खराब साबित हुआ। छह मैच खेलने के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया और वे सिर्फ 55 रन ही बना सके।
इस बीच भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बाद IPL के मैच 17 मई से फिर से शुरू होंगे। लेकिन खिलाड़ियों की उपलब्धता, बोर्ड्स की NOC पॉलिसी और इंटरनेशनल शेड्यूल का टकराव IPL टीमों की रणनीति पर गंभीर असर डाल सकता है।