आईपीएल 2025 में आज भिड़ंत का बड़ा धमाका: दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, अरुण जेटली स्टेडियम में मचेगा क्रिकेट का महासंग्राम!

You are currently viewing आईपीएल 2025 में आज भिड़ंत का बड़ा धमाका: दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, अरुण जेटली स्टेडियम में मचेगा क्रिकेट का महासंग्राम!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

दिल थाम कर बैठिए क्योंकि आज IPL 2025 के 32वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगी सीधी टक्कर, और वो भी दिल्ली के घमासान भरे घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम में! शाम 7:30 बजे जब मुकाबला शुरू होगा, उससे पहले ही माहौल में क्रिकेट का रोमांच सिर चढ़कर बोलने लगेगा। एक तरफ पॉइंट्स टेबल की टॉप टीमों में शुमार दिल्ली कैपिटल्स है जिसने 5 में से 4 मुकाबले जीतकर 8 अंकों के साथ दूसरा स्थान कब्जा रखा है, तो वहीं दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स है जो इस सीजन कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है और 6 में से महज 2 मुकाबले जीतकर 8वें पायदान पर है।

इतिहास भी आज के मैच को और दिलचस्प बना रहा है। IPL इतिहास में इन दोनों टीमों की अब तक 29 भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें राजस्थान ने 15 और दिल्ली ने 14 मुकाबले जीते हैं। लेकिन दिल्ली के होम ग्राउंड की बात करें तो आंकड़े राजस्थान के खिलाफ सख्त हो जाते हैं। अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों टीमें 9 बार भिड़ीं, जिसमें दिल्ली ने 6 और राजस्थान ने सिर्फ 3 बार जीत दर्ज की। यहां राजस्थान ने आखिरी जीत 2015 में पाई थी, उसके बाद से तीन बार दिल्ली ने उन्हें हराया है।

अब बात करते हैं उस सबसे बड़े फैक्टर की जो मुकाबले की दिशा बदल सकता है — पिच और मौसम। अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए जन्नत मानी जाती है। यहां कुल 90 IPL मुकाबले हो चुके हैं, जिसमें से चेज करने वाली टीम ने 46 मुकाबले अपने नाम किए हैं जबकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 43 बार जीत मिली है। साफ है कि टॉस एक अहम रोल अदा करेगा। वहीं मौसम की बात करें तो दिल्ली में आज गर्मी अपने चरम पर होगी। तापमान 27 से 39 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है, यानी फैंस को मिलेगा फुल 20 ओवर का हाई वोल्टेज मुकाबला।

क्या आज दिल्ली अपने घरेलू मैदान पर राजस्थान को फिर एक बार पछाड़ेगी? या फिर राजस्थान की टीम 2015 के बाद पहली बार दिल्ली की जमीन पर इतिहास दोहराएगी? जवाब देगा आज का मुकाबला, जो क्रिकेट प्रेमियों के लिए बनेगा इस सीजन का अब तक का सबसे बड़ा सस्पेंस थ्रिलर!

Leave a Reply