भोपाल: एक ही कॉलेज की तीन छात्राएं बनीं हवस का शिकार, SIT कर रही जांच; अरोपियों ने फर्जी पहचान से की दोस्ती, वीडियो बनाकर किया रेप-फिर ब्लैकमेल कर ठगे हजारों!

You are currently viewing भोपाल: एक ही कॉलेज की तीन छात्राएं बनीं हवस का शिकार, SIT कर रही जांच; अरोपियों ने फर्जी पहचान से की दोस्ती, वीडियो बनाकर किया रेप-फिर ब्लैकमेल कर ठगे हजारों!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

भोपाल शहर की रूह कंपा देने वाली एक खबर ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया है। यह मामला सिर्फ एक अपराध नहीं, बल्कि लड़कियों की मासूमियत, भरोसे और जिंदगी को तार-तार करने वाली सोच का पर्दाफाश करता है। एक ही कॉलेज में पढ़ने वाली तीन छात्राएं तीन ऐसे दरिंदों का शिकार बनीं, जो दिखने में पढ़े-लिखे छात्र थे लेकिन असल में अंदर से वहशी सोच के मालिक निकले। फरहान खान, साहिल खान और अली खान नाम के इन तीन युवकों ने पहले अपना नाम छिपाकर, खुद को हिंदू बताकर छात्राओं से दोस्ती की और फिर उनके साथ एक खौफनाक प्लान को अंजाम दिया।

ये छात्राएं जो अपने करियर और सपनों को संवारने के लिए कॉलेज जाती थीं, उन्हीं के बीच पढ़ने वाले दरिंदों ने उनके विश्वास का गला घोंट दिया। आरोपियों ने लड़कियों को मिलने बुलाया और फिर अलग-अलग जगहों पर ले जाकर रेप किया। इतना ही नहीं, उन्होंने इस घिनौने कृत्य के वीडियो भी बनाए और फिर उन वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर बार-बार शारीरिक शोषण किया। केवल यही नहीं, इन युवकों ने ब्लैकमेल कर छात्राओं से हजारों रुपए भी वसूले।

जब फरहान खान की डिमांड और हरकतें हद से बढ़ गईं, तो एक पीड़िता ने साहस दिखाते हुए बागसेवनिया थाने जाकर मामला दर्ज कराया। इस खुलासे के बाद दो और पीड़िताएं सामने आईं, जिनकी काउंसलिंग के दौरान पता चला कि उनके साथ भी अशोका गार्डन और जहांगीराबाद इलाके में रेप हुआ है। पुलिस ने इस मामले को अलग-अलग थानों में ट्रांसफर किया और फरहान व साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अली खान फरार है और उसकी तलाश जारी है।

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह केस 18 अप्रैल को दर्ज किया गया था, लेकिन पुलिस ने पूरे 6 दिन तक इसे छुपाए रखा। जब मामला मीडिया में आया, तब जाकर सच्चाई सामने आई और SIT गठित कर दी गई। और भी डराने वाली बात ये है कि तीनों आरोपियों ने न सिर्फ रेप किया, बल्कि धर्मांतरण के लिए भी दबाव बनाया। लड़कियों पर इस्लाम कबूल करने और शादी के लिए मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। इनकार करने पर वीडियो वायरल करने की धमकियां दी जाती थीं। एक छात्रा तो उस वक्त नाबालिग थी, जब पहली बार उसके साथ ये हैवानियत की गई।

फरहान ने सबसे पहले बागसेवनिया की एक छात्रा को झूठी पहचान से फंसाया और उसके साथ संबंध बनाकर वीडियो बना लिया। फिर उसी वीडियो को हथियार बनाकर साहिल और अली के लिए उसकी सहेलियों को फंसाने का दबाव बनाया। साहिल ने जहांगीराबाद में, अली ने अशोका गार्डन में, और फरहान ने बागसेवनिया के होटल में अलग-अलग लड़कियों से रेप किया। पुलिस ने जब आरोपियों के मोबाइल जब्त किए तो और भी चौंकाने वाले तथ्य सामने आए — इनमें कई अन्य युवतियों के नंबर और संदिग्ध चैट्स मिले हैं, जो इस पूरे कांड के बड़े नेटवर्क की ओर इशारा कर रहे हैं।

Leave a Reply