भोपाल पुलिस की शर्मनाक करतूत: ASI ने युवक को पीटा, लड़कियों से भी की मारपीट; वीडियो वायरल!

You are currently viewing भोपाल पुलिस की शर्मनाक करतूत: ASI ने युवक को पीटा, लड़कियों से भी की मारपीट; वीडियो वायरल!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

भोपाल से शर्मनाक और हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां कानून की रक्षा करने वाले एक पुलिसकर्मी ने अपनी वर्दी का ऐसा शर्मनाक इस्तेमाल किया, जिससे इंसानियत भी शर्मसार हो गई।

ये मामला है बागसेवनिया थाने का, जहां पदस्थ एएसआई बृजेश मिश्रा पर एक युवक और दो युवतियों के साथ बेरहमी से मारपीट और अभद्रता करने के गंभीर आरोप लगे हैं। बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम करीब 5 बजे एक युवक आकाश तिवारी और दो युवतियां – रितु सिंह परमार और अंजलि मिश्रा – रोज़ की तरह शोरूम से बाहर आकर चाय पीने निकले थे। इसी दौरान एएसआई बृजेश मिश्रा वहीं मौजूद था। चाय पीने के बाद जब तीनों वापस लौट रहे थे, तभी आकाश का पैर गलती से एएसआई से टकरा गया। बस इतनी सी बात पर बृजेश मिश्रा आपा खो बैठा।

आरोप है कि एएसआई ने न सिर्फ आकाश को सड़क पर बेरहमी से पीटा, बल्कि उसे सरेआम गालियां देते हुए थाने के अंदर घसीट ले गया। जब रितु और अंजलि ने उसे बचाने की कोशिश की तो एएसआई ने युवतियों के साथ भी बदसलूकी की — एक को धक्का दिया और दूसरी के पेट में मुक्का मार दिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह वर्दी की हनक में एएसआई ने खुलेआम अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल किया।

पीड़ितों का कहना है कि थाने के अंदर भी आकाश की बुरी तरह पिटाई की गई। वो बार-बार माफी मांगता रहा, चीखता रहा, लेकिन एएसआई सहित दो और पुलिसकर्मी उसकी पिटाई करते रहे। वहीं बाहर खड़ी युवतियाँ मदद की गुहार लगाती रहीं, रोती रहीं — लेकिन न कोई सुनने वाला था, न कोई रोकने वाला। उन्हें थाने के अंदर तक नहीं जाने दिया गया। पीड़िता का कहना है कि जब उन्होंने पुलिसवालों से मदद मांगी तो उल्टे पुलिसवाले उन पर हँसते रहे।

थाने से छोड़े जाने के बाद पीड़ित आकाश ने आरोप लगाया कि उसे धमकाया गया कि अगर शिकायत की तो उसका करियर और पूरा परिवार बर्बाद कर देंगे। वहीं, थाना प्रभारी अमित सोनी ने इस गंभीर मामले को महज़ ‘कहासुनी’ बताकर टालने की कोशिश की और कहा कि दोनों पक्षों में बाद में आपसी समझौता हो गया।

Leave a Reply