रीवा की महिला पुलिसकर्मियों की भोजपुरी रील्स वायरल, जांच के आदेश के बाद मचा हड़कंप; महिला पुलिसकर्मी ने किया अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट

You are currently viewing रीवा की महिला पुलिसकर्मियों की भोजपुरी रील्स वायरल, जांच के आदेश के बाद मचा हड़कंप; महिला पुलिसकर्मी ने किया अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

रीवा शहर की पुलिस व्यवस्था इन दिनों एक अलग ही कारण से चर्चा में है। ड्यूटी के दौरान महिला पुलिसकर्मियों द्वारा वर्दी में भोजपुरी गानों पर रील बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने का मामला सामने आते ही बवाल मच गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन वीडियो क्लिप्स ने न सिर्फ पुलिस विभाग की साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि पूरे प्रदेश में यह बहस छेड़ दी है कि वर्दीधारी जिम्मेदारियों को कितनी गंभीरता से ले रहे हैं।

मामला रीवा जिले के सिटी कोतवाली थाने का है, जहां पदस्थ एक महिला प्रधान आरक्षक द्वारा न्यायालय परिसर, थाने और पुलिस वाहन जैसे गंभीर स्थानों पर सहकर्मियों के साथ फिल्मी अंदाज़ में वीडियो शूट कर इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि यह रील्स ड्यूटी के समय, पुलिस यूनिफॉर्म में बनाई गई हैं। इंस्टाग्राम अकाउंट ‘संध्या वर्मा 790’ से यह वीडियो क्लिप्स शेयर की गईं थीं, जो कुछ ही घंटों में वायरल हो गईं। भारी विवाद के बाद महिला पुलिसकर्मी ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया।

इसी तरह, सगरा थाना प्रभारी अंकिता मिश्रा द्वारा भी ड्यूटी के दौरान वर्दी में रील्स बनाकर पोस्ट करने की खबर सामने आई है। अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या सोशल मीडिया की सनक वर्दी के अनुशासन और गरिमा पर भारी पड़ रही है?

रीवा की वरिष्ठ अधिवक्ता बीके माला ने इस घटना पर कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे ‘अनुशासनहीनता की चरम सीमा’ बताया है। उनका कहना है कि “रीवा में अपराध और नशे का जाल लगातार फैल रहा है, लेकिन ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी इंस्टाग्राम पर लाइक और व्यूज बटोरने में लगे हुए हैं। यह न केवल विभागीय अनुशासन के खिलाफ है, बल्कि आमजन की सुरक्षा और विश्वास के साथ भी खिलवाड़ है।”

बीके माला ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है और यह भी जोड़ा कि जब रक्षक ही इस तरह की लापरवाहियों में लगे हों, तो अपराधियों को खुली छूट मिलना स्वाभाविक है। सोशल मीडिया पर भी लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कई यूजर्स ने पुलिसकर्मियों के इस व्यवहार पर हैरानी जताई है और पूछा है कि “क्या अब वर्दी सिर्फ फोटोशूट का साधन बन कर रह गई है?”

रीवा के पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो की तकनीकी जांच की जा रही है और संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। जांच पूरी होने के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply