दतिया में दोस्ती की आड़ में विश्वासघात: पार्टी के बहाने बुलाकर कर दी युवक की हत्या, खंडहर में दफनाया शव; हत्या के बाद फरार आरोपी परिवार, पुलिस कर रही तलाश

You are currently viewing दतिया में दोस्ती की आड़ में विश्वासघात: पार्टी के बहाने बुलाकर कर दी युवक की हत्या, खंडहर में दफनाया शव; हत्या के बाद फरार आरोपी परिवार, पुलिस कर रही तलाश

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश के दतिया जिले के मुड़रा गांव में एक खौफनाक वारदात सामने आई है, जहां दोस्ती की आड़ में एक युवक को मौत के जाल में फंसा लिया गया और 25 वर्षीय प्रवेंद्र लोधी अपने ही दोस्त रविंद्र लोधी के विश्वासघात का शिकार हो गया।

थाना प्रभारी सच्चिदानंद शर्मा के अनुसार, यह कहानी 24 फरवरी की रात शुरू हुई, जब रविंद्र ने अपने खंडहर पड़े घर में पार्टी का आयोजन किया। फोन पर दोस्ती का हवाला देकर प्रवेंद्र को बुलाया गया। पार्टी में शराब परोसी गई, मछली खिलाई गई, लेकिन मेहमान को क्या पता था कि यह उसकी आखिरी दावत होगी। जब प्रवेंद्र शराब के नशे में चूर हो गया, तब रविंद्र, उसकी मां ज्ञानदेवी और पिता जसवंत लोधी ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। लेकिन सिर्फ हत्या से बात खत्म नहीं हुई। सबूत मिटाने के लिए शव को उसी खंडहर में दफन कर दिया गया।

जब प्रवेंद्र अगले दिन घर नहीं लौटा और फोन भी बंद मिला, तो परिवार को चिंता हुई। उसके पिता खेमराज लोधी ने बेटे की तलाश शुरू की और जब वह मुड़रा गांव पहुंचे, तो रविंद्र और उसका पूरा परिवार फरार मिला। संदेह बढ़ता गया, पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद बसई पुलिस ने जब खंडहर की तलाशी ली, तो वहां से अजीब सी सड़ांध आ रही थी। खुदाई करवाई गई, तो जमीन के नीचे दफन प्रवेंद्र का शव मिला।

पुलिस ने रविंद्र, उसकी मां और पिता के खिलाफ हत्या और सबूत मिटाने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल तीनों फरार हैं, लेकिन पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।

Leave a Reply