दिवाली से पहले मध्यप्रदेश के अधिकारी-कर्मचारियों को मिला तोहफा, राज्य सरकार ने महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की वृद्धि की; 1 जनवरी 2024 से महंगाई भत्ता 50% की दर से होगा प्राप्त

You are currently viewing दिवाली से पहले मध्यप्रदेश के अधिकारी-कर्मचारियों को मिला तोहफा, राज्य सरकार ने महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की वृद्धि की; 1 जनवरी 2024 से महंगाई भत्ता 50% की दर से होगा प्राप्त

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

दिवाली के पहले, मध्यप्रदेश की मोहन सरकार ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने दीपावली के शुभ अवसर पर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की वृद्धि करने का निर्णय लिया है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि शासकीय सेवकों के लिए 46% महंगाई भत्ता वित्त विभाग द्वारा 14 मार्च 2024 को स्वीकृत किया गया था। इसके अनुसार, यह बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 01 जुलाई 2023 से लागू किया गया और एरियर राशि का भुगतान भी किश्तों में किया गया।

बता दें, शासकीय सेवकों को अब 1 जनवरी 2024 से महंगाई भत्ता 50% की दर से प्राप्त होगा। वहीं, एरियर का भुगतान इस वित्त वर्ष में चार समान किश्तों में किया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राज्य की प्रगति और उन्नति में शासकीय सेवकों के योगदान के प्रति अपनी हार्दिक सराहना प्रकट की। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी बधाई के पात्र हैं, क्योंकि आपकी मेहनत, समर्पण, और सकारात्मक दृष्टिकोण ने देशभर में एक अद्वितीय पहचान स्थापित की है। सरकार का दायित्व है कि आपके हितों का ध्यान रखा जाए। उन्होंने आगे कहा कि शासकीय सेवकों की कार्य के प्रति निष्ठा ने मध्यप्रदेश को उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर किया है।

Leave a Reply