BCCI की नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी, 34 खिलाड़ियों को किया शामिल; श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की वापसी से मचा तहलका

You are currently viewing BCCI की नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी, 34 खिलाड़ियों को किया शामिल; श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की वापसी से मचा तहलका

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

भारतीय क्रिकेट में एक बार फिर हलचल मच गई है, क्योंकि श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शानदार वापसी हुई है। पिछले साल घरेलू क्रिकेट में हिस्सा न लेने के चलते इन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 2023-24 से बाहर कर दिया गया था, लेकिन अब दोनों ने दमदार प्रदर्शन के जरिए अपना स्थान दोबारा हासिल कर लिया है। यही नहीं, इस पूरी कहानी में स्पोर्ट्स का ऐक्शन और इंटरटेनमेंट का फुल तड़का है – जिसमें रनों की बारिश, कॉन्ट्रैक्ट ड्रामा और सितारों की चमक सब कुछ है!

श्रेयस अय्यर ने रन मशीन बनकर दिखाई क्लास

श्रेयस अय्यर ने घरेलू क्रिकेट में वापसी करते हुए रणजी ट्रॉफी में पांच मैचों में 480 रन ठोके, और फिर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी धमाल मचाया। यहां उन्होंने नौ मैचों में 345 रन बनाकर चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी का तमगा हासिल किया। विजय हजारे ट्रॉफी में भी उनका बल्ला गरजा – 5 मैचों में 325 रन, वो भी 325 की औसत से! चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी उन्होंने 79.41 के स्ट्राइक रेट से 243 रन कूटे और फाइनल में खेली 62 गेंदों पर 48 रनों की अहम पारी ने सभी का दिल जीत लिया।

 ईशान किशन की IPL से धमाकेदार वापसी

दूसरी ओर ईशान किशन ने भी बल्ले से आग उगली। IPL के पहले ही मैच में उन्होंने 106 रनों की तूफानी पारी खेली और फिर 7 मैचों में 170.37 के स्ट्राइक रेट से विरोधियों की नींद उड़ा दी। उनके इस फॉर्म ने उन्हें फिर से कॉन्ट्रैक्ट में लाने का रास्ता खोल दिया।

वहीं वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह इस साल भी A+ ग्रेड में अपनी जगह बनाए हुए हैं। खास बात ये है कि ये चारों खिलाड़ी T20 फॉर्मेट से रिटायर हो चुके हैं, फिर भी अपनी निरंतरता और क्लास के दम पर टॉप ग्रेड में हैं।

इस बार BCCI ने कॉन्ट्रैक्ट में 34 खिलाड़ियों को शामिल किया है, जिसमें अभिषेक शर्मा, नीतीश रेड्‌डी, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती पहली बार शामिल हुए हैं। इन सभी को C कैटेगरी में जगह मिली है। अभिषेक ने टी-20 इंटरनेशनल में 200.48 के स्ट्राइक रेट से 411 रन बनाए, वहीं वरुण ने चैंपियंस ट्रॉफी में 9 विकेट झटके। नीतीश रेड्डी ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन किया।

बाहर हुए दिग्गज नाम

इस बार की लिस्ट में कुछ बड़े नाम कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिए गए हैं। इनमें शार्दूल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, जीतेश शर्मा, केएस भरत और आवेश खान शामिल हैं। अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान संन्यास लेने की घोषणा की थी।

महिला क्रिकेट में भी दिखा दम

महिला क्रिकेट में भी BCCI ने इस साल 16 खिलाड़ियों को सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया है। हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा को A ग्रेड में बरकरार रखा गया है। पिछले साल 17 खिलाड़ी इस सूची में थे।

Leave a Reply