टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में टप्पू का किरदार निभाने वाले एक्टर राज अनादकत छोटे पर्दे पर वापसी करने वाले हैं. उन्होंने कहा कि वो टीवी स्क्रीन पर वापसी करने के लिए सुपर एक्साइटेड हैं. छोटे पर्दे पर वापसी के लिए राज अनादकत किसी हिंदी टीवी शो नहीं, बल्कि एक गुजराती सीरियल को चुना है.
पिछले कुछ वक्त से ऐसी खबरें आ रही थीं कि राज टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के जरिए कमबैक करेंगे. लेकिन राज ने इन खबरों का खंडन करते हुए कहा कि वो YRKKH में काम नहीं करने जा रहे हैं. यह उनके फैंस के लिए थोड़ा निराश करने वाली खबर थी. लेकिन अब ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के बाद राज अनादकत सना अमीन शेख के साथ नजर आएंगे. इस सीरीज का नाम ‘जॉब अलर्ट’ रखा गया है, जिसकी कहानी काफी एंटरटेनिंग रहने वाली है.
सीरियल में राज अनादकत केशव का किरदार निभाएंगे और सना इसमें के का रोल प्ले करेंगी. खबर है कि यह एक लव स्टोरी सीरियल है, जिसमें किस्मत का खेल ऐसा होगा कि दोनों किरदारों को एक दूसरे से प्यार हो जाएगा. दोनों ही एक्टर्स स्वभाव से एक दूसरे के विपरीत हैं, लेकिन फिर भी दोनों को एक दूसरे का स्वभाव पसंद आने लगेगा. बात एक्टर राज अनादकत की करें तो वह अपनी प्रोफेशनल लाईफ के अलावा अपनी पर्सनल लाईफ के लिए भी सुर्खियों में रहते हैं. एक्टर का नाम कई बार एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता के साथ जोड़ा जाता है.
पिछले दिनों तो यह खबर भी आई थी कि राज अनादकत और मुनमुन दत्ता ने एक सीक्रेट सेरिमनी में सगाई कर ली है. जिसके बाद राज और मुनमुन दोनों ने ही इन खबरों का खंडन किया था. दोनों ने उन सोशल मीडिया पेजों को भी लताड़ा था, जो इस तरह की खबरें वायरल कर रहे हैं. मालूम हो कि राज अनादकत और मुनमुन दत्ता की उम्र में 9 साल का फर्क है. वो दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं.