Asian Games 2023:शूटिंग में भारत का डंका, Sift Kaur Samra ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड्, झोली में डाला गोल्ड मेडल

You are currently viewing Asian Games 2023:शूटिंग में भारत का डंका, Sift Kaur Samra ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड्, झोली में डाला गोल्ड मेडल

एशियाई खेल 2023 हांग्जो में चौथे दिन भारतीय एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन किया। सिफत कौर सामरा ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल व्यक्तिगत प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा है। सामरा ने 469.6 प्वाइंट्स का सर्वश्रेष्ठ हिट किया। साथ ही आशी चौकसी ने 441.9 प्वाइंटस के साथ तीसरे स्थान पर रहकर ब्रॉन्ज मेडल जीता। एक ही स्पर्धा में भारत ने दो मेडल अपने नाम किए।

सामरा ने रचा इतिहास-

अब सिफत कौर सामरा ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल व्यक्तिगत प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा है। सामरा ने 469.6 प्वाइंट्स का सर्वश्रेष्ठ हिट किया। साथ ही उन्होंने एक नया विश्व रिकॉर्ड भी बनाया। दूसरी तरफ आशी चौकसी ने 441.9 प्वाइंटस के साथ तीसरे स्थान पर रहकर ब्रॉन्ज मेडल जीता।

आशी ने जीता ब्रॉन्ज-

इस एक प्रतियोगिता में भारत ने दो मेडल अपने नाम किए। चीन की झांग कियोनग्यू ने आशी चौकसी से पहले दूसरे स्थान पर रहते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया। भारतीय ने अपने अंतिम शॉट में 8.9 का स्कोर किया और चीनी निशानेबाज से नीचे गिर गईं। झांग ने 462.3 प्वाइंट्स हासिल किए।

Leave a Reply