‘तारक मेहता…’ की टीम संग विवाद के कारण शो छोड़ रहे कलाकार?

You are currently viewing ‘तारक मेहता…’ की टीम संग विवाद के कारण शो छोड़ रहे कलाकार?
'तारक मेहता...' की टीम संग विवाद के कारण शो छोड़ रहे कलाकार?

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सोनू भिड़े का किरदार निभाने वालीं निधि भानुशाली ने शो छोड़ रहे एक्टर्स पर रिएक्ट किया है। निधि ने यह भी बताया है कि क्या एक्टर्स प्रोडक्शन टीम और मेकर्स के साथ मनमुटाव के कारण शो छोड़ रहे हैं? निधि भानुशाली ने साल 2019 में ‘तारक मेहता…’ छोड़ दिया था और आगे की पढ़ाई करने लगी थीं। हालांकि, साल 2024 में निधि भानुशाली ने एक वेब शो से एक्टिंग में वापसी की। हाल ही खबरें आईं कि जेठालाल यानी दिलीप जोशी और बबीता जी का किरदार निभाने वालीं मुनमुन दत्ता ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोड़ रहे हैं। प्रोड्यूसर असित मोदी ने इसे अफवाह बताया और मुनमुन दत्ता ने भी सेट से एक वीडियो शेयर कर शो छोड़ने की अफवाहों का खंडन किया। साथ में लिखा कि अफवाहें सच नहीं होतीं। और अब निधि भानुशाली ने इस पर रिएक्ट किया है। मालूम हो कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ साल 2008 में शुरू हुआ था, और अभी तक कई कलाकार शो छोड़ चुके हैं। कुछ एक्टर्स ने तो शो क्विट करने के बाद असित मोदी पर गंभीर आरोप लगाए थे। दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता के शो छोड़े जाने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर मुनमुन दत्ता बोलीं, ‘आप कितने टाइम के लिए एक चीज रोज कर सकते हैं। हर किसी की अपनी लाइफ है और उसे यह सोचने का अधिकार है कि वह अपने लिए क्या करना चाहता है।’ निधि भानुशाली ने आगे कहा, ‘मुझे पता है कि यह शो बहुत बड़ा है और इसने कई कलाकारों को पहचान दिलाई है। लेकिन आखिरकार, यह काम ही है। मुझे नहीं लगता कि किसी को शो छोड़ने के अपने फैसले के लिए कोई जस्टिफिकेशन देने की जरूरत है।’ यह पूछे जाने पर कि क्या कलाकार ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोडक्शन हाउस और टीम संग मतभेदों के कारण शो छोड़ रहे हैं? तो निधि बोलीं, ‘ऐसी कौन सी चीज है, जो सिर्फ अच्छी होती है? हर सिक्के के दो पहलू होते हैं। हर कोई अपना बेस्ट करने की कोशिश कर रहा है। मुझे सच में नहीं पता कि मैं इस पर क्या बोलूं। मैंने जो चुना, वह तब चुना जब मुझे लगा कि समय सही है। और मैं लाइफ में आगे बढ़ गई हूं।’ निधि भानुशाली ने बताया कि वह अभी दिलकुश रिपोर्टर, भव्य गांधी और कुश शाह के अलावा ‘तारक मेहता…’ के कुछ और कलाकारों के संपर्क में हैं। वह पिछले साल वेब सीरीज ‘सिस्टरहुड’ में नजर आई थीं।

Leave a Reply