जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मध्यप्रदेश इस समय भीषण गर्मी और प्रचंड लू की चपेट में है। अप्रैल का दूसरा पखवाड़ा शुरू होते ही मौसम ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है, और अब हालात ऐसे बन चुके हैं कि पूरे प्रदेश में चिंता की लहर दौड़ गई है। रविवार को मौसम विभाग ने रतलाम, गुना, सागर, दमोह और सीधी जिलों में हीट वेव का रेड अलर्ट जारी कर दिया है। दोपहर से शाम तक इन इलाकों में तेज़ गर्म हवाओं के थपेड़े लोगों को घरों में कैद कर सकते हैं।
हालत की गंभीरता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब सिर्फ दिन ही नहीं, ग्वालियर, शिवपुरी और मंडला जैसे शहरों की रातें भी तपने लगी हैं। हवा में गर्मी बनी हुई है, और तापमान 40 डिग्री पार कर चुका है — यानी राहत अब दूर की बात लगती है।
शनिवार को शिवपुरी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, जब पारा सीधे 44 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, और इसने पूरे प्रदेश में सबसे गर्म शहर का ताज पहन लिया। वहीँ दूसरी ओर प्रदेश के 26 शहरों में तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया, जो इस बात का साफ संकेत है कि अभी भीषण गर्मी का असली चेहरा दिखना बाकी है।
बड़े शहर भी इससे अछूते नहीं हैं। राजधानी भोपाल में पारा 41.4 डिग्री, इंदौर में 40.2 डिग्री, जबलपुर में 41.7 डिग्री, ग्वालियर में 40.4 डिग्री और उज्जैन में 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इन आँकड़ों ने साफ कर दिया है कि मध्यप्रदेश अब गर्मी के सबसे भयंकर दौर में दाखिल हो चुका है।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिन लू और तपिश से भरे रहेंगे। वैज्ञानिक के अनुसार, पूरे अप्रैल में तापमान 42 से 45 डिग्री सेल्सियस तक बना रह सकता है। खासकर तीसरे सप्ताह में उत्तर-पश्चिमी हवाएं जोर पकड़ेंगी, जिससे भोपाल, इंदौर, सागर, रीवा, नर्मदापुरम जैसे क्षेत्रों में रातें भी गर्म हो जाएंगी। कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना जरूर है, लेकिन वह भी इस गर्मी के सामने नाकाफी साबित हो सकती है। वहीं, अप्रैल के चौथे सप्ताह में स्थिति और भी चिंताजनक होगी। न्यूनतम तापमान 27 से 30 डिग्री तक पहुंच सकता है, यानी रातें भी अब झुलसाने वाली होंगी। ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग में तापमान 45 डिग्री तक जा सकता है। बंगाल की खाड़ी में बनने वाले चक्रवातीय दबाव की वजह से प्रदेश में 3 से 4 दिन तक तीव्र लू का असर दिख सकता है।