अप्रैल की आग: मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी का कहर, कई जिलों में लू का अलर्ट, तापमान 45 डिग्री के पार!

You are currently viewing अप्रैल की आग: मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी का कहर, कई जिलों में लू का अलर्ट, तापमान 45 डिग्री के पार!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश इन दिनों भीषण गर्मी की गिरफ्त में है। अप्रैल के आखिरी हफ्ते में प्रदेश में मौसम ने आग उगलनी शुरू कर दी है। राजधानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर जैसे बड़े शहरों में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचने का अनुमान है, वहीं खजुराहो, पन्ना, सीधी और नौगांव जैसे इलाकों में पारा 45 डिग्री या उससे भी ज्यादा दर्ज किया जा सकता है। इस गर्मी के चलते लू का खतरा और ज्यादा गंभीर हो गया है, जिससे आमजन का जीवन अस्त-व्यस्त होता नजर आ रहा है।

मंगलवार को खजुराहो में तापमान 44.4 डिग्री और रतलाम में 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सीधी, मंडला और नौगांव जैसे जिलों में भी पारा 43 डिग्री से ऊपर रहा। जबलपुर प्रदेश का सबसे गर्म बड़ा शहर रहा जहां तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया। भोपाल में 41.2 डिग्री, इंदौर में 40.9 डिग्री, ग्वालियर और उज्जैन दोनों में 41.5 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। केवल पचमढ़ी ऐसा स्थान रहा जहां पारा 40 डिग्री से नीचे रहा, बाकी प्रदेश जलता रहा।

इसी के साथ प्रदेश के कई हिस्सों में गर्मी से राहत देने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। इंदौर के प्रमुख चौराहों पर राहगीरों के लिए टेंट लगाए गए हैं, ताकि तेज धूप और लू से कुछ राहत मिल सके। उज्जैन के विश्वप्रसिद्ध श्री महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं के पैरों को जलने से बचाने के लिए मेटिंग बिछाई गई है। लेकिन इसके बावजूद सड़कों पर चलना मुश्किल होता जा रहा है और लोग आवश्यक कामों के अलावा बाहर निकलने से कतरा रहे हैं। हालात ये हैं कि रातों में भी राहत नहीं मिल रही। न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 3-4 डिग्री ज्यादा यानी 27 से 30 डिग्री तक पहुंच गया है।

मौसम वैज्ञानिक के अनुसार प्रदेश में आसमान साफ रहने और हवाओं की दिशा में बदलाव के कारण गर्मी का असर तेज़ हुआ है। आने वाले 5-6 दिनों तक गर्मी और लू से राहत मिलने की संभावना नहीं है। बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से अप्रैल के अंतिम दिनों में प्रदेश में 3 से 4 दिनों तक लू का और ज्यादा असर दिखाई देगा। ग्वालियर, चंबल, सागर और रीवा संभागों में तापमान 45 डिग्री तक पहुंच सकता है, जबकि बाकी प्रदेश में यह 41 से 44 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है।

Leave a Reply