मध्यप्रदेश में अप्रैल का आगाज – कहीं बारिश तो कहीं भीषण गर्मी: भोपाल, इंदौर समेत 13 जिलों में बारिश के संकेत, लेकिन हीट वेव भी देगी दस्तक!

You are currently viewing मध्यप्रदेश में अप्रैल का आगाज – कहीं बारिश तो कहीं भीषण गर्मी: भोपाल, इंदौर समेत 13 जिलों में बारिश के संकेत, लेकिन हीट वेव भी देगी दस्तक!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश में अप्रैल की शुरुआत होने वाली है एक बड़े बदलाव के साथ। जी हाँ, एक तरफ सूरज आग उगलने को तैयार है, दूसरी तरफ बादल भी करवट ले सकते हैं। जिससे कहीं हल्की बारिश तो कहीं भीषण लू चलने के आसार नज़र आ रहे हैं।

मौसम विभाग ने 1 अप्रैल को भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग के 13 जिलों में हल्की बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई है। यह परिवर्तन पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) के प्रभाव से होगा, जो वर्तमान में अफगानिस्तान के ऊपर सक्रिय है और धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। इसके असर से पश्चिमी भारत और मध्यप्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि, इससे पहले प्रदेश में गर्मी तेज होगी और तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा।

हालाँकि मौसम विभाग के अनुसार, अप्रैल के महीने में लू चलने की संभावना अधिक है, विशेष रूप से मालवा-निमाड़ क्षेत्र (इंदौर, उज्जैन, रतलाम, खरगोन, खंडवा, धार आदि जिलों) में। आमतौर पर जब दिन का तापमान 40 डिग्री से अधिक या सामान्य से 4.6 डिग्री ज्यादा हो जाता है, तो इसे हीट वेव (लू) की स्थिति मानी जाती है।

वहीं, शुक्रवार को प्रदेश के कई हिस्सों में तीखी धूप देखने को मिली, लेकिन तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई। भोपाल में तापमान 3.8 डिग्री गिरकर 34.9 डिग्री पर आ गया। वहीं, गुना में तापमान 4.4 डिग्री तक लुढ़ककर 35.8 डिग्री दर्ज किया गया। ग्वालियर में 4.5 डिग्री की गिरावट के बाद तापमान 35 डिग्री पहुंचा, जबकि इंदौर में 3.9 डिग्री लुढ़ककर 33.7 डिग्री हो गया। उज्जैन में 2.5 डिग्री की गिरावट के बाद तापमान 35.5 डिग्री दर्ज किया गया।

बता दें, गर्मी के सीजन की शुरुआत मार्च से हो जाती है और अगले 4 महीनों तक तेज़ गर्मी पड़ने की संभावना रहती है। मौसम विभाग के अनुसार, मार्च से मई तक लगभग 15 से 20 दिन हीट वेव चल सकती है। खासकर अप्रैल और मई में हीट वेव का असर ज्यादा रहेगा, जिससे 30 से 35 दिनों तक तेज़ गर्म हवा चल सकती है।

आने वाले दिनों का अनुमान

  •  29 मार्च: तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है।
  • 30 मार्च: तापमान में और गिरावट की संभावना, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर में पारा 38 डिग्री के आसपास रह सकता है।

Leave a Reply