MP में फिर बारिश का दौर, 15 जिलों में अलर्ट; उज्जैन समेत कई जगह भारी बारिश की चेतावनी

You are currently viewing MP में फिर बारिश का दौर, 15 जिलों में अलर्ट; उज्जैन समेत कई जगह भारी बारिश की चेतावनी

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए प्रदेश के कई हिस्सों में अलर्ट जारी किया है। मानसून ट्रफ के सक्रिय होने से मंगलवार को उज्जैन समेत 15 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

तवा डैम के गेट खोले गए

नर्मदापुरम जिले के इटारसी में लगातार रुक-रुककर तेज और रिमझिम बारिश हो रही है। जलस्तर बढ़ने पर तवा डैम के तीन गेट दो-दो फीट की ऊंचाई तक खोले गए। एसडीओ एनके सूर्यवंशी के अनुसार, डैम से करीब 10,500 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। यह इस सीजन में दूसरी बार है, जब बांध के गेट खोले गए हैं। डैम का जलस्तर 1164.50 मीटर दर्ज किया गया।

भोपाल में मंगलवार दोपहर के बाद बारिश का दौर शुरू हुआ, वहीं इटारसी सहित आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं।

टीकमगढ़ में नदी में फंसे 20 लोग

सोमवार देर शाम टीकमगढ़ जिले के बरा घाट इलाके में धसान नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। यहां 20 लोग नदी के बीच फंस गए। सभी लोग अवैध रेत खनन के लिए नदी में उतरे थे। जलस्तर बढ़ने पर वे बीच में फंस गए। पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला।

किन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने जिन जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान ढाई से साढ़े चार इंच तक बारिश की संभावना जताई है, उनमें शामिल हैं—

  • उज्जैन, रतलाम, आगर-मालवा, राजगढ़, गुना, शिवपुरी, धार, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, कटनी, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी और अनूपपुर।
    इसके अलावा भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में भी बारिश जारी रहने का अनुमान है।

पिछले 24 घंटे में कहां-कितनी बारिश

पिछले 24 घंटों में प्रदेश के 32 जिलों में बारिश दर्ज की गई।

  • दमोह में सबसे ज्यादा 2.6 इंच

  • रतलाम और श्योपुर-दतिया में 1.5 इंच

  • ग्वालियर में 1.25 इंच

  • गुना में 1 इंच

  • भोपाल में 0.5 इंच बारिश दर्ज हुई।

सिवनी, बैतूल, मंडला, रायसेन, छतरपुर, शिवपुरी, टीकमगढ़, सीधी, इंदौर, सागर, नर्मदापुरम, जबलपुर, खंडवा और कई अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहा।

रतलाम और मुरैना में बिगड़े हालात

रतलाम जिले के धोलावाड़ डैम के गेट खोलने पड़े। इसके चलते पलसोड़ा गांव पानी में डूब गया। कई गांवों के लोग छतों पर शरण लेने को मजबूर हो गए। वहीं, मुरैना जिले के अंबाह में बारिश के बीच तिरपाल ढांककर अंतिम संस्कार किया गया।

दमोह में एक मकान ढहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी घायल हो गई।

मौसम वैज्ञानिकों की भविष्यवाणी

सीनियर मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि इस समय प्रदेश के उत्तरी हिस्से से दो ट्रफ गुजर रही हैं। इसी कारण सोमवार को कई जिलों में तेज बारिश दर्ज की गई और मंगलवार को भी यह सिस्टम सक्रिय रहेगा।

अब तक बारिश का आंकड़ा

  • मध्यप्रदेश में अब तक 37.8 इंच बारिश हो चुकी है, जो सीजन की सामान्य बारिश (37 इंच) से थोड़ा अधिक है।

  • इस सीजन की सामान्य वर्षा 102% तक पहुंच चुकी है।

  • पिछले वर्ष इसी अवधि में औसतन 44 इंच बारिश दर्ज हुई थी।

सबसे ज्यादा और सबसे कम बारिश वाले जिले

  • गुना में अब तक सबसे ज्यादा 56 इंच बारिश हुई है।

  • मंडला (54.2 इंच), श्योपुर (52.4 इंच), अशोकनगर (51.8 इंच) और रायसेन (51.5 इंच) भी बेहतर स्थिति में हैं।

वहीं, सबसे कम बारिश इंदौर संभाग और उज्जैन संभाग में हुई है।

  • इंदौर (21.3 इंच),

  • शाजापुर (21.6 इंच),

  • खरगोन (22.6 इंच),

  • खंडवा (23 इंच),

  • बड़वानी (24.2 इंच)।

उज्जैन जिले का बारिश का हाल

कलेक्टर कार्यालय भू-अभिलेख विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटे में उज्जैन जिले में औसतन 14.7 मिमी बारिश दर्ज की गई।

  • उज्जैन तहसील – 2.0 मिमी

  • घट्टिया – 4.0 मिमी

  • खाचरौद – 50.0 मिमी

  • नागदा – 37.2 मिमी

  • बड़नगर – 3.0 मिमी

  • महिदपुर – 4.0 मिमी

  • झारड़ा – 20.0 मिमी

  • तराना – 2.0 मिमी

  • माकड़ौन – 10.0 मिमी

1 जून से अब तक जिले में 622.1 मिमी वर्षा हो चुकी है, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 618.7 मिमी दर्ज की गई थी।

Leave a Reply