मध्यप्रदेश के विकास में जुड़ा एक और स्वर्णिम अध्याय: दतिया बना मध्यप्रदेश का 8वां सार्वजनिक हवाई अड्डा, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की घोषण; प्रदेशवासियों को बड़ी बधाई

You are currently viewing मध्यप्रदेश के विकास में जुड़ा एक और स्वर्णिम अध्याय: दतिया बना मध्यप्रदेश का 8वां सार्वजनिक हवाई अड्डा, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की घोषण; प्रदेशवासियों को बड़ी बधाई

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश के विकास में एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया है। जी हाँ, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात देते हुए घोषणा की कि दतिया हवाई अड्डा अब सार्वजनिक एयरोड्रम बन गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश लगातार प्रगति के नए आयाम छू रहा है, और अब दतिया भी इस कड़ी में शामिल हो गया है। डीजीसीए द्वारा 3सी/वीएफआर श्रेणी में लाइसेंस प्राप्त करने के बाद, यह मध्यप्रदेश का 8वां सार्वजनिक हवाई अड्डा बन गया है, जिससे आम नागरिकों को उड़ानों की सुविधा मिलेगी।

अब दतिया से भी भरें उड़ान!

नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने दतिया हवाई अड्डे को 3सी/वीएफआर श्रेणी के तहत पब्लिक एयरोड्रम का लाइसेंस प्रदान किया है। इसके साथ ही, यह मध्यप्रदेश का 8वां सार्वजनिक हवाई अड्डा बन गया है, जो आम नागरिकों के लिए उड़ान सेवाओं को और सुगम बनाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस उपलब्धि पर प्रदेशवासियों को बधाई दी और इसे मध्यप्रदेश की उन्नति में एक और महत्वपूर्ण कदम बताया

सितंबर 2024 से पहले मध्यप्रदेश में सिर्फ 5 हवाई अड्डे थे जिनमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खुजराहो और ग्वालियर शामिल थे, और ये सभी पब्लिक यूज के लिए लायसेंस प्राप्त थे। फिर 9 सितंबर 2024 को रीवा हवाई अड्डे को 3सी/आईएफआर श्रेणी में लायसेंस मिला। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी ने 20 अक्टूबर 2024 को किया। इसके बाद 23 दिसंबर 2024 को सतना हवाई अड्डे को भी 2बी/वीएफआर श्रेणी में पब्लिक एयरोड्रम का लायसेंस मिला। जो न केवल प्रदेश की कनेक्टिविटी को नए आयाम देगा बल्कि पर्यटन, व्यापार और औद्योगिक विकास को भी गति प्रदान करेगा।

दतिया हवाई अड्डा लगभग 118 एकड़ में फैला हुआ है। इसका रनवे 1810 मीटर लंबा और 30 मीटर चौड़ा है। टर्मिनल बिल्डिंग का क्षेत्रफल 768 वर्ग मीटर है, जिसमें प्रति घंटे 100 यात्रियों को संभालने की क्षमता है। एप्रोन को दो एटीआर-72 विमानों के लिए तैयार किया गया है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए यहां एक्स-रे मशीन, ईटीडी, सीसीटीवी, डीएफएमडी, एचएचएमडी, वॉकी-टॉकी, आरटी-सेट और बैगेज हैंडलिंग सिस्टम जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। दतिया एयरपोर्ट पर यात्रियों की सहूलियत के लिए टीवी, फ्लाइट इनफॉर्मेशन डिसप्ले सिस्टम, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, रिजर्व लाउंज और वाई-फाई जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसके अलावा, इमरजेंसी के लिए फायर स्टेशन में एक फायर ट्रक और एंबुलेंस भी रखी गई है। सतना और दतिया एयरपोर्ट का औपचारिक उद्घाटन जल्द ही होगा, जिसके बाद यहां से आम यात्रियों के लिए फ्लाइट्स शुरू होंगी।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस गौरवपूर्ण अवसर पर दतिया समेत पूरे प्रदेश को बधाई दी है और आश्वस्त किया है कि शीघ्र ही सतना और दतिया हवाई अड्डों का विधिवत लोकार्पण कर उड़ानों का संचालन शुरू किया जाएगा।

Leave a Reply