बॉलीवुड में एंट्री ले रहे हैं अनन्या पांडे के भाई अहान, यशराज की ‘सैयारा’ से करेंगे धमाकेदार डेब्यू; मोहित सूरी करेंगे फिल्म डायरेक्ट!

You are currently viewing बॉलीवुड में एंट्री ले रहे हैं अनन्या पांडे के भाई अहान, यशराज की ‘सैयारा’ से करेंगे धमाकेदार डेब्यू; मोहित सूरी करेंगे फिल्म डायरेक्ट!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

बॉलीवुड में हर साल नए चेहरों की दस्तक होती है, और साल 2025 की सबसे चर्चित एंट्री में शामिल हो रहे हैं एक्ट्रेस अनन्या पांडे के कजिन और एक्टर चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे। यशराज फिल्म्स बैनर की आगामी फिल्म ‘सैयारा’ से अहान अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं। इस रूमानी प्रेम कहानी को डायरेक्ट करेंगे मोहित सूरी, जो अब तक ‘आशिकी 2’, ‘मर्डर 2’, ‘एक विलेन’, ‘मलंग’ जैसी हिट रोमांटिक फिल्मों से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं।

यशराज फिल्म्स ने मंगलवार को इस फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की, जिसमें अहान के साथ दिखाई देंगी ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राई’ फेम अनीत पड्डा। अनीत इससे पहले आमिर खान और काजोल की फिल्म ‘सलाम वेंकी’ में भी नज़र आ चुकी हैं। यशराज ने फिल्म को “इंटेंस लव स्टोरी” करार देते हुए इसे 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज करने की घोषणा की है। खास बात यह है कि पहली बार मोहित सूरी और यशराज फिल्म्स की जोड़ी साथ आ रही है, जिससे इस फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट डबल हो गई है।

इसी के साथ जहां अब तक स्टार किड्स को लॉन्च करने का जिम्मा धर्मा प्रोडक्शन के करण जौहर निभा रहे थे, अब इसमें आदित्य चोपड़ा की यशराज फिल्म्स भी कदम से कदम मिलाती नजर आ रही है। इससे पहले आदित्य ने ‘महाराज’ फिल्म से आमिर खान के बेटे जुनैद खान को नेटफ्लिक्स पर लॉन्च किया था।

बता दें, अहान पांडे सिर्फ चंकी पांडे का भतीजा और अनन्या पांडे का भाई ही नहीं, बल्कि एक समर्पित कलाकार हैं, जिन्होंने फिल्मों में आने से पहले यशराज की वेब सीरीज ‘द रेलवे मैन’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया है। एक्टिंग में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए वे काफी वक्त से यशराज के मेंटरिंग प्रोग्राम का हिस्सा रहे हैं, जहां खुद आदित्य चोपड़ा ने उन्हें ट्रेन किया। वहीं, जैसे ही फिल्म की अनाउंसमेंट हुई, अनन्या पांडे ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने भाई के लिए प्यार भरा स्वागत किया। उन्होंने लिखा, “यह सिर्फ शुरुआत है, चमकते रहो!” उनका यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Leave a Reply