प्रयागराज में एयरफोर्स का ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट तालाब में गिरा, दोनों पायलट सुरक्षित; माघ मेला से सिर्फ 3 KM दूर हुआ हादसा!

You are currently viewing प्रयागराज में एयरफोर्स का ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट तालाब में गिरा, दोनों पायलट सुरक्षित; माघ मेला से सिर्फ 3 KM दूर हुआ हादसा!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

प्रयागराज में बुधवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एयरफोर्स का एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट उड़ान के दौरान डगमगाता हुआ तालाब में जा गिरा। यह हादसा दोपहर करीब 12 बजे केपी कॉलेज के पीछे हुआ, जो शहर के बीचों-बीच स्थित इलाका है। राहत की बात यह रही कि 2-सीटर एयरक्राफ्ट में सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं।

हादसे से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एयरक्राफ्ट को गिरते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में साफ नजर आता है कि क्रैश से पहले दोनों पायलट पैराशूट के सहारे नीचे कूद गए थे। कुछ ही पलों में विमान तालाब में जा गिरा।

जिस जगह यह हादसा हुआ, वहां तालाब के आसपास स्कूल और रिहायशी कॉलोनियां मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त पास के स्कूल में बच्चे प्रैक्टिकल परीक्षा दे रहे थे। यह इलाका माघ मेले से करीब 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एयरक्राफ्ट के गिरने से पहले आसमान में कुछ असामान्य हलचल दिखी। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों पायलट पैराशूट से कूदकर सीधे तालाब में गिरे, जहां चारों ओर दलदल था। पायलट दलदल में फंस गए थे, लेकिन आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें बाहर निकाल लिया।

हादसे के कुछ ही देर बाद सेना का एक हेलिकॉप्टर भी मौके पर पहुंच गया। हालांकि जिस तालाब में एयरक्राफ्ट गिरा है, वहां भारी मात्रा में जलकुंभी फैली हुई है। इसी वजह से एयरक्राफ्ट तक पहुंचने में दिक्कतें आ रही हैं। फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शी मोहम्मद शाबिर ने बताया कि घटना के वक्त पास के स्कूल में बच्चे मौजूद थे। उन्होंने कहा कि पहले आसमान में तेज लाल रंग दिखाई दिया, फिर कुछ ही देर में पैराशूट खुलते नजर आए। इसके बाद एयरक्राफ्ट तालाब में गिर गया। उनके मुताबिक, अब तक दो लोगों को बाहर निकाला गया है और दोनों वर्दी में थे।

हादसे के बाद एक पायलट की तस्वीर भी सामने आई है। जिन स्थानीय लोगों ने उन्हें दलदल से बाहर निकाला, उन्हीं के साथ पायलट ने फोटो खिंचवाई। तस्वीर में पायलट पूरी तरह सुरक्षित नजर आ रहे हैं।

फिलहाल हादसे की वजह को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। मौके पर मौजूद टीमें हालात को संभालने में जुटी हुई हैं।