जनतंत्र, उज्जैन, श्रुति घुरैया :
उज्जैन के दशहरा मैदान पर 78वें स्वतंत्रता दिवस का मुख्या कार्यक्रम आयोजित हुआ। जहां तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व उज्जैन के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के बाद टेटवाल ने परेड की सलामी ली और निरीक्षण किया।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति भी दी। बता दे की कार्यक्रम का संचालन स्वामी मुस्कुराके और पद्मजा रघुवंशी ने किया। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री टेटवाल एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को शाल एवं श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया गया। वहीं मुख्य अतिथि मंत्री टेटवाल ने कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया।
बता दे की समारोह में मुख्य अतिथि गौतम टेटवाल का 8:58 बजे आगमन हुआ। सुबह 9 बजे ध्वजारोहण, सलामी, राष्ट्रगान धुन के बाद 9:10 बजे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और शहीद के परिवार एवं लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान का कार्यक्रम शुरू हुआ। 9:20 बजे मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का वाचन किया। 9.40 बजे हर्ष फायर व मार्च पास्ट के बाद 10.00 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम। कार्यक्रम में कई स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया।