जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
महाराष्ट्र के अमरावती जिले में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें मध्यप्रदेश के एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब भात पट्टन के बिसनूर गांव से एक परिवार शादी की खरीदारी के लिए अमरावती गया था और वापसी के दौरान उनकी कार सावरखेड के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
हादसे में जिन तीन लोगों की मौत हुई, उनमें नवविवाहित नीलेश बुधराव गव्हाडे (28), उनकी बुआ गीता खासदेव (62) और गीता का बेटा वैभव खासदेव (26) शामिल हैं। बताया जा रहा है कि नीलेश की शादी महज 8 दिन पहले 29 अप्रैल को हुई थी और वैभव की शादी 15 दिन बाद 23 मई को होनी थी। लेकिन भाग्य ने ऐसी क्रूरता दिखाई कि इन दोनों परिवारों की खुशियों पर गहरा मातम छा गया।
हादसे के वक्त कार में कुल छह लोग सवार थे। नीतिशा गव्हाडे, मीना कोसे और दिलीप चडोकार इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और अमरावती के सरकारी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और तत्काल राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया।
जनपद सदस्य प्रफुल्ल ठाकरे ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह परिवार शादी की खरीदारी के लिए अपनी निजी कार से अमरावती गया था। लौटते समय सावरखेड के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह हादसा इतना भयावह था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोगों को निकालने में भी समय लग गया।