भारत-पाक तनाव के बीच जबलपुर एयरपोर्ट पर अमेरिकी महिला के बैग से मिला GPS ट्रैकर, मचा हड़कंप; पुलिस ने डिवाइस जब्त किया

You are currently viewing भारत-पाक तनाव के बीच जबलपुर एयरपोर्ट पर अमेरिकी महिला के बैग से मिला GPS ट्रैकर, मचा हड़कंप; पुलिस ने डिवाइस जब्त किया

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े हुए तनाव के माहौल में जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर एक अमेरिकी महिला यात्री के बैग से GPS ट्रैकर मिलने पर हड़कंप मच गया। गुरुवार दोपहर को दिल्ली जाने वाली इंडिगो फ्लाइट में सवार होने पहुंची 62 वर्षीय महिला एंजिला, जो अमेरिका के केंसास की निवासी हैं, जब रूटीन चेकिंग से गुजर रहीं थीं, तभी उनके बैग में संदिग्ध इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस दिखा।

जांच करने पर पता चला कि यह एक GPS ट्रैकर है। CISF ने तुरंत सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत अलर्ट जारी कर एयरपोर्ट अथॉरिटी और लोकल पुलिस को सूचित किया। महिला से तत्काल पूछताछ शुरू हुई और फिर मामला खमरिया पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया।

पूछताछ में महिला ने बताया कि उन्होंने यह ट्रैकर अपने परिजनों को रीयल टाइम लोकेशन बताने के लिए रखा था, ताकि वे जान सकें कि वे कहां हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने इससे पहले कई देशों की यात्रा की है, लेकिन कभी इस डिवाइस पर कोई आपत्ति नहीं जताई गई। महिला हाल ही में बांधवगढ़ घूमने आई थीं और अकेले ट्रैवल कर रही थीं

वर्तमान में देशभर के एयरपोर्ट्स हाई अलर्ट पर हैं, क्योंकि हाल ही में भारत ने POK और पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी। ऐसे में किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु को लेकर सुरक्षा एजेंसियां 0 टॉलरेंस पॉलिसी पर काम कर रही हैं।

एयरपोर्ट डायरेक्टर आर.आर. पांडे ने बताया कि जब विदेशी महिला के बैग में संदिग्ध डिवाइस मिला, तब सभी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं। डिवाइस जब्त कर ली गई है और इसकी फॉरेंसिक जांच की जा रही है।

हालांकि प्राथमिक जांच के बाद यह स्पष्ट हुआ कि डिवाइस का मकसद सुरक्षा को नुकसान पहुंचाना नहीं था, इसलिए महिला को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया, जहां से उन्हें अमेरिका के लिए फ्लाइट लेनी थी।

Leave a Reply