जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले से एक बेहद चौंकाने वाली और सनसनीखेज खबर सामने आई है। ग्राम कंदा में एक शादी समारोह के दौरान बुधवार तड़के करीब 4:30 बजे दो युवतियों को गोली मार दी गई। इस घटना ने न केवल स्थानीय लोगों को सकते में डाल दिया है, बल्कि पुलिस की शुरुआती जांच के बाद सामने आई विरोधाभासी जानकारियों ने मामले को और भी रहस्यमय बना दिया है।
घटना में घायल हुई युवतियों की पहचान 22 वर्षीय दीपिका पति प्रदीप (निवासी भोरदिया) और 19 वर्षीय संगीता पिता भुवनसिंह (निवासी थापली) के रूप में हुई है। दोनों युवतियां ग्राम कंदा में अपने जीजा के यहां शादी समारोह में शामिल होने आई थीं। घटना के बाद परिजनों ने तत्काल उन्हें जोबट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने अलीराजपुर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में कराए गए एक्स-रे में गोली के छर्रे स्पष्ट रूप से दिखाई दिए हैं।
इस सनसनीखेज घटना को लेकर पुलिस और युवतियों के बयान एक-दूसरे से मेल नहीं खा रहे हैं। घायल युवतियों का कहना है कि शादी की रस्में निभाते-निभाते देर रात हो गई थी और जब तड़के दोनों नित्यकर्म के लिए खेत की ओर गईं, तभी अचानक किसी ने उन्हें निशाना बनाकर गोली चला दी। गोली लगने के बाद वे वहीं गिर पड़ीं और चीख-पुकार सुनकर शादी में मौजूद परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें उठाकर अस्पताल ले गए।
वहीं, जिला पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने इस घटना पर अलग ही जानकारी दी। उनके अनुसार, दोनों युवतियां नित्यकर्म के बहाने बाहर निकली थीं, लेकिन खेत में उनकी कुछ युवकों से मुलाकात हुई। पुलिस के अनुसार, दोनों लड़कियां कुछ समय उन युवकों के साथ बैठी थीं, और उसी दौरान किसी कारणवश विवाद हुआ या फिर जानबूझकर, एक युवक ने गोली चला दी। एक युवती के पैर में, जबकि दूसरी के घुटने में गोली लगी है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश तेज़ी से की जा रही है।