उज्जैन पुलिस के बाद अब इंदौर पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण फैलाने वालों पर की सख्त कार्रवाई है, 300 गाड़ियों के मॉडिफाइड साइलेंसर पर चलवाया बुलडोजर ; वीडियो हो रहा वायरल

You are currently viewing उज्जैन पुलिस के बाद अब इंदौर पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण फैलाने वालों पर की सख्त कार्रवाई है, 300 गाड़ियों के मॉडिफाइड साइलेंसर पर चलवाया बुलडोजर ; वीडियो हो रहा वायरल

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

उज्जैन पुलिस के बाद अब इंदौर पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले बुलेट के मॉडिफाइड साइलेंसर पर सख्त कार्रवाई की है। इंदौर पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने वाले 600 से ज्यादा बाइक चालकों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने बाइक चालकों पर भारी जुर्माना लगाया और उनके मॉडिफाइड साइलेंसर निकाल दिए। फिर, गुरुवार (7 नवंबर) को पुलिस ने 300 गाड़ियों से निकाले गए साइलेंसर को बुलडोजर से कुचल दिया। विजय नगर थाना क्षेत्र में बुलडोजर से कुचले गए साइलेंसरों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार, पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार, इंदौर पुलिस ने बाइक चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है, जो पटाखों जैसी आवाज उत्पन्न कर रहे थे। पुलिस ने शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाकर उन वाहन चालकों को पकड़ा जिनकी गाड़ियों में मॉडिफाइड साइलेंसर लगे हुए थे। इसके बाद, पुलिस ने भारी जुर्माना लगाते हुए उन साइलेंसर को भी हटाया। पिछले 7 दिनों में पुलिस ने 600 गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की है। विजय नगर थाना क्षेत्र में पुराने आरटीओ के पास, पुलिस ने 300 जब्त साइलेंसर को बुलडोजर से नष्ट किया। शेष 300 गाड़ियों के मॉडिफाइड साइलेंसर को महू थाना क्षेत्र में नष्ट किया जाएगा।

बता दें, 20 अक्टूबर को उज्जैन के एसपी प्रदीप शर्मा ने हवाबाजी करने वाले युवाओं के खिलाफ एक मोर्चा खोला था। इस अभियान के तहत, उज्जैन के प्रमुख चौराहे टॉवर चौक पर एसपी प्रदीप शर्मा ने जनता के सामने बुलेट के 100 मॉडिफाइड साइलेंसर पर बुलडोजर चलवाया। इसके अलावा, उन्होंने साइलेंसर बेचने वाले दुकानदारों और बुलेट चालकों पर लाखों रुपये का जुर्माना भी लगाया था।

Leave a Reply