पहलगाम अटैक के बाद गुरुवार को बिहार के मधुबनी पहुंचे पीएम मोदी, मंच से आतंकियों को दी चेतावनी; बोले – ‘कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी’

You are currently viewing पहलगाम अटैक के बाद गुरुवार को बिहार के मधुबनी पहुंचे पीएम मोदी, मंच से आतंकियों को दी चेतावनी; बोले – ‘कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी’

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस निर्मम हमले में कई निर्दोष लोगों की जान चली गई, और कई परिवारों ने अपने बेटा, भाई और जीवन साथी को खो दिया। इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के मधुबनी पहुंचे और वहां से मंच से आतंकियों को सीधे चेतावनी दी।

प्रधानमंत्री मोदी ने गहरे भावुक लेकिन दृढ़ स्वर में कहा – “अब वक्त आ गया है जब इन दोषियों को मिट्टी में मिला दिया जाए। आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा दी जाएगी।” उन्होंने कहा कि ये हमला किसी एक राज्य या जाति पर नहीं, बल्कि पूरे भारत की आत्मा पर वार था। इस हमले में कोई बंगाली था, कोई कन्नड़ भाषी, कोई गुजरात का बेटा था और कोई बिहार का लाल। लेकिन दुख की इस घड़ी में पूरे देश का आक्रोश एक जैसा है – कश्मीर से कन्याकुमारी तक।

मोदी ने मंच से अंग्रेजी में भी दुनिया को एक स्पष्ट संदेश दिया –’हम उन्हें धरती के अंतिम छोर तक खदेड़ेंगे। आतंकवाद से भारत की आत्मा कभी नहीं टूटेगी। आतंकवाद को सजा मिलेगी।’ ‘न्याय सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। पूरा देश इस संकल्प में एक है। मानवता में विश्वास रखने वाला हर व्यक्ति हमारे साथ है। मैं विभिन्न देशों के लोगों और उनके नेताओं को धन्यवाद देता हूं जो हमारे साथ खड़े हैं।’ उन्होंने कहा कि भारत आतंक के सामने कभी नहीं झुकेगा, और हम हर मुमकिन प्रयास करेंगे कि दोषियों को सजा मिले।

कार्यक्रम की शुरुआत में पीएम मोदी ने पहलगाम हमले में शहीद हुए नागरिकों को श्रद्धांजलि दी और उपस्थित जनसमूह से आग्रह किया कि वे जहां हैं, वहीं खड़े होकर मौन श्रद्धांजलि दें। ये क्षण बेहद भावुक था, जहां पूरा माहौल एकजुटता और पीड़ा से भरा दिखा।

PM मोदी ने कहा- ’22 अप्रैल को जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में मासूम लोगों को जिस तरह से मारा है। उससे पूरा देश व्यथित है। उनके दुख में पूरा देश साथ खड़ा है।जिनका अभी इलाज चल रहा है, वे जल्द स्वस्थ हों इसके लिए भी सरकार प्रयास कर रही है। स्पष्ट कहना चाहता हूं, हमला करने वालों को और उनकी मदद करने वालों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी।’

बता दें, मधुबनी में पीएम मोदी ने पंचायती राज दिवस के अवसर पर देश को संबोधित करते हुए गांवों के विकास को राष्ट्रीय विकास की नींव बताया। उन्होंने कहा, “जब तक गांव नहीं बदलेंगे, भारत नहीं बदलेगा।” पीएम ने बताया कि कैसे देश की 2 लाख से ज्यादा पंचायतों को इंटरनेट से जोड़ा गया है, और 5.5 लाख से अधिक कॉमन सर्विस सेंटर्स गांवों में बनाकर जनता को सुविधाएं घर बैठे उपलब्ध कराई जा रही हैं।

उन्होंने इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी खुलकर तारीफ की और कहा कि बिहार देश का पहला राज्य है जिसने महिलाओं को पंचायत में 50% आरक्षण दिया। उन्होंने कहा, “आज दलित, पिछड़े और अति-पिछड़े वर्ग की बेटियां लोकतंत्र का नेतृत्व कर रही हैं – यही असली भागीदारी है।”

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी मंच से कहा – “आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एक है। प्रधानमंत्री ने देश के लिए जो किया है, उसके लिए हम सभी कृतज्ञ हैं।” उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे पीएम मोदी के लिए जोरदार तालियां बजाएं।

Leave a Reply