ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के हमले जारी, बॉलीवुड भी आया फिक्र में: सेलेब्स ने मांगी सलामती की दुआ, कहा — “हमें अपने जवानों पर गर्व है।”

You are currently viewing ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के हमले जारी, बॉलीवुड भी आया फिक्र में: सेलेब्स ने मांगी सलामती की दुआ, कहा — “हमें अपने जवानों पर गर्व है।”

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे गहराते तनाव और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की तरफ से लगातार हो रहे ड्रोन और मिसाइल हमलों ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। भारतीय डिफेंस सिस्टम, खासकर S-400, इन हमलों को नाकाम करने में लगातार सफल हो रहा है, लेकिन इसके बावजूद लोगों के मन में डर बैठ गया है। बॉर्डर के नज़दीक रहने वाले नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं चरम पर हैं। ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स भी चुप नहीं हैं — वे सिर्फ अपने डर और भावनाएं जाहिर कर रहे हैं बल्कि सोशल मीडिया पर भारतीय सेना के साहस को सलाम कर रहे हैं और सीमा पर रह रहे लोगों की सलामती की दुआ कर रहे हैं।

कंगना रनोट ने जम्मू में हुए ड्रोन हमले का वीडियो शेयर करते हुए लिखा — जम्मू को निशाना बनाया गया, लेकिन भारत के डिफेंस सिस्टम ने उसे रोक दिया। मजबूत बने रहो जम्मू।” इस संदेश में जहां डर है, वहीं एक दृढ़ राष्ट्रभक्ति की झलक भी है।

रणवीर सिंह ने भी एक स्टोरी पोस्ट की, जिसमें उन्होंने लिखा — राह चलते को हम छेड़ते नहीं, लेकिन अगर कोई छेड़े तो फिर हम उसे छोड़ते नहीं।” ये लाइनें सिर्फ सिनेमा की शक्ति दिखाती हैं बल्कि युवाओं को हौसला भी देती हैं।

अनुपम खेर ने बताया कि उनके कजन जम्मू में रहते हैं और उन्होंने एक वीडियो भेजा जिसमें ड्रोन अटैक दिखाई दे रहा था। जब अनुपम ने कॉल कर हालचाल पूछा, तो उनके कजन ने गर्व से कहा — भैया, हम भारत में हैं। हमारी सुरक्षा भारतीय सेना और माता वैष्णो देवी कर रही हैं। कोई मिसाइल जमीन पर नहीं लगने देंगे। जय माता दी! भारत माता की जय।”

वीर दास ने लिखा — जो ब्लैकआउट में बैठे हैं, उनके लिए हमारी दुआएं हैं। जो हमें सुरक्षा दे रहे हैं, उनका धन्यवाद। सुरक्षित रहिए, मजबूत रहिए।”

रिचा चड्ढा ने उन लोगों को फटकार लगाई जो इस भयावह स्थिति में भी सोशल मीडिया पर मीम्स और मजाक कर रहे हैं। उन्होंने लिखा — ये कोई मैच नहीं, कोई खेल नहीं, वॉर निराशाजनक है। हर मुद्दे पर मजाक करना जरूरी नहीं होता। कई लोगों को एंज़ायटी हो रही है, ज़रा रुकिए और सोचिए उन लोगों के बारे में जो सीमाओं के पास रह रहे हैं।”

अनिल कपूर ने लिखा — जो महिलाएं और पुरुष हमें सुरक्षा दे रहे हैं, उन्हें मेरा आभार और आशीर्वाद। आप हमारे असली हीरो हैं।”

रितेश देशमुख ने अपनी पोस्ट में सोल्जर्स को सलामी देते हुए लिखा — देश के असल हीरोज को मेरा सैल्यूट। इंडियन आर्मी ज़िंदाबाद! भारत माता की जय! जय हिंद!”

श्रद्धा कपूर ने एक तस्वीर पोस्ट कर कहा — हमें अपने जवानों पर गर्व है। जय हिंद!”

समय रैना ने अपनी पोस्ट में बताया कि उनके पिता, जो जम्मू में हैं, ने रात को आखिरी बार कॉल कर गुड नाइट कहा। उनकी आवाज़ में मजबूती और धैर्य था। उन्होंने कहा — बेफिक्र होकर सो जाओ बेटा, इंडियन आर्म्ड फोर्स ने सब कंट्रोल में रखा है।”

Leave a Reply