जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
देशभर में क्रिसमस का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लेकिन इंदौर शहर से एक अनोखा मामला सामने आया, जहां सांता क्लॉज की ड्रेस पहनकर डिलीवरी करना एक युवक को भारी पड़ गया। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, जोमैटो ने क्रिसमस के मौके पर अपने डिलीवरी स्टाफ को सांता क्लॉज की ड्रेस पहनकर डिलीवरी करने का निर्देश दिया था। इस निर्देश के तहत एक डिलीवरी बॉय, सांता क्लॉज की ड्रेस पहनकर डिलीवरी करने निकला था। लेकिन जब हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने सांता की ड्रेस में डिलीवरी कर रहे युवक को देखा तो इस पर विवाद खड़ा हो गया।
हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने सांता क्लॉज की ड्रेस पर आपत्ति जताते हुए डिलीवरी बॉय से तुरंत उसे ड्रेस उतारने को कहा। साथ ही संगठन के एक सदस्य ने डिलीवरी बॉय से पूछा, “क्या आप हिंदू त्योहारों में भगवा कपड़े पहनकर डिलीवरी करते हैं? क्या आप श्रीराम बनकर काम करते हैं?” जिस पर डिलीवरी बॉय ने सफाई दी कि उसे यह ड्रेस कंपनी द्वारा क्रिसमस के दिन पहनने को कहा गया था।
बता दें, हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं का आरोप था कि केवल ईसाई और मुस्लिम त्योहारों पर ऐसे प्रचार किए जाते हैं, जबकि हिंदू त्योहारों के दौरान इस तरह का संदेश नहीं दिया जाता। वहीं, डिलीवरी बॉय ने बताया कि उसे कंपनी की ओर से क्रिसमस के दिन सांता क्लॉज की ड्रेस पहनने के लिए दी गई थी।