जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मध्यप्रदेश में तपती गर्मी के बीच मौसम फिर करवट लेने को तैयार है! जहां एक ओर प्रदेश के कई शहरों में पारा 39 डिग्री के पार पहुंच चुका है, वहीं दूसरी ओर 16-17 मार्च को हल्की ठंडक का एहसास होगा, क्योंकि दिन और रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है। लेकिन यह राहत ज्यादा दिनों तक नहीं टिकेगी, क्योंकि 18-19 मार्च को जबलपुर, नर्मदापुरम, इंदौर, भोपाल, शहडोल और ग्वालियर संभाग में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। खासतौर पर 19 मार्च को पूर्वी हिस्सों में बूंदाबांदी हो सकती है।
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव था, जिसने झाबुआ, रतलाम, भिंड, मुरैना, पन्ना, छतरपुर और टीकमगढ़ में बादल और हल्की बारिश कराई। यह सिस्टम अब कमजोर हो रहा है, जिससे दो दिन तक पारा थोड़ा गिरेगा, लेकिन 18-19 मार्च को एक नया वेदर सिस्टम एक्टिव होगा, जो बारिश लेकर आएगा ।
इन शहरों में होगा सबसे ज्यादा असर!
- गर्मी का असर: नर्मदापुरम (39.8°C), खजुराहो (39.6°C), मंडला (39.3°C), रतलाम-दमोह (39°C)
- बादलों की आमद: भोपाल, झाबुआ, भिंड, मुरैना, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़
- बारिश की संभावना: जबलपुर, नर्मदापुरम, इंदौर, भोपाल, शहडोल, ग्वालियर
आपको बता दें कि मार्च से गर्मी का मौसम आरंभ होता है। अगले चार महीनों में तीव्र गर्मी का अनुभव होगा। मौसम विभाग ने मार्च से मई के बीच 15 से 20 दिनों तक हीट वेव की संभावना व्यक्त की है। अप्रैल और मई में हीट वेव का प्रभाव अधिकतम हो सकता है, जिसके चलते 30 से 35 दिनों तक गर्म हवाएं चल सकती हैं।