जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
छत्तीसगढ़ के सुकमा और दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर शनिवार सुबह DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) और CRPF के जवानों ने एक बड़े ऑपरेशन में 17 नक्सलियों को मार गिराया। यह मुठभेड़ केरलापाल थाना क्षेत्र के उपमपल्ली जंगल में हुई, जहां सुरक्षा बलों ने ऑटोमैटिक हथियारों से लैस नक्सलियों का सफाया किया। DIG कमलोचन कश्यप ने बताया कि मारे गए नक्सलियों में कई बड़े कैडर भी शामिल हैं, जिनकी पहचान की जा रही है। मुठभेड़ के दौरान DRG के दो जवान घायल हुए, लेकिन वे खतरे से बाहर हैं।
ऑपरेशन खत्म होने के बाद जवान करीब 10 किलोमीटर पैदल चलकर नक्सलियों के शवों को जंगल से बाहर ला रहे हैं, जबकि CRPF का सर्च ऑपरेशन जारी है। मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ने की संभावना है। इस घटना से पहले, 25 मार्च को सुरक्षा बलों ने 25 लाख के इनामी नक्सली सुधीर उर्फ सुधाकर समेत तीन नक्सलियों को ढेर किया था।
गृहमंत्री अमित शाह ने इस बड़ी कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद को खत्म करने का संकल्प लिया गया है। उन्होंने नक्सलियों से हथियार छोड़कर सरेंडर करने की अपील की और कहा कि हिंसा से बदलाव नहीं आता, बल्कि शांति और विकास ही असली समाधान है। इसके अलावा शाह 4 अप्रैल को दंतेवाड़ा जाकर इस ऑपरेशन को लेकर अधिकारियों के साथ अहम बैठक करेंगे।
बता दें, इस साल बस्तर रेंज में अब तक 100 नक्सली मारे जा चुके हैं, जिनमें से 49 सिर्फ पिछले 10 दिनों में मुठभेड़ के दौरान मारे गए।