जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
सृष्टि का संचालन जिन पंचतत्वों – पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और आकाश से होता है, उन्हीं के सामंजस्य से प्रकृति का संतुलन बना रहता है। जब इनमें असंतुलन उत्पन्न होता है, तब कभी भीषण गर्मी, तो कभी आंधी-तूफान और ओलावृष्टि का सामना करना पड़ता है। मध्यप्रदेश में अप्रैल की शुरुआत कुछ ऐसी ही होती दिख रही है। जहां आमतौर पर इस समय सूर्य देवता अपनी तपिश से धरती को तपाना शुरू कर देते हैं, वहीं इस बार तेज आंधी, बारिश और ओलों की बौछार से भगवान महाकाल की नगरी समेत पूरे प्रदेश में मौसम का रुख बदला नजर आ रहा है।
दरअसल, मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में एक स्ट्रॉन्ग वेदर सिस्टम एक्टिव हो रहा है, जिससे 40 से अधिक जिलों में बारिश, ओले और आंधी का प्रभाव रहेगा। इससे पहले, सोमवार को रतलाम, मंदसौर, अलीराजपुर और बड़वानी में हल्की बारिश दर्ज की गई, वहीं बादलों की आवाजाही भी बनी रही। हालाँकि मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अप्रैल के महीने में लू चल सकती है। खासतौर पर मालवा-निमाड़ क्षेत्र, जिसमें इंदौर और उज्जैन संभाग के जिले शामिल हैं, वहां लू का प्रभाव ज्यादा रहेगा। इनमें रतलाम, उज्जैन, खरगोन, खंडवा और धार प्रमुख रूप से प्रभावित हो सकते हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, जब तापमान 40 डिग्री से अधिक हो जाता है या सामान्य से 4.6 डिग्री अधिक दर्ज किया जाता है, तो इसे हीट वेव यानी लू माना जाता है।
अगले चार दिनों का मौसम पूर्वानुमान
31 मार्च:
रतलाम, मंदसौर, अलीराजपुर और बड़वानी में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी, हल्की बारिश भी हो सकती है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर में सूर्य देवता अपने प्रभाव में रहेंगे।
1 अप्रैल:
नर्मदापुरम, बैतूल, बुरहानपुर और खंडवा में ओलों की बारिश होने की संभावना है। हरदा, खरगोन, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में तेज आंधी और बिजली चमकने की स्थिति बनी रहेगी। यहां हवा की गति 40 से 50 किमी प्रतिघंटा तक पहुंच सकती है।
2 अप्रैल:
नर्मदापुरम, बैतूल, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार, अनूपपुर, डिंडोरी और बालाघाट में ओलों के गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर, शिवपुरी, श्योपुर, जबलपुर और सागर समेत कई जिलों में आंधी चलने की संभावना है।
3 अप्रैल:
बैतूल में फिर से ओले गिरने की संभावना जताई गई है। खंडवा, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, बालाघाट और पांढुर्णा में 40 से 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज आंधी चल सकती है। भोपाल, विदिशा, जबलपुर, सागर, दतिया, मुरैना और श्योपुर में भी आंधी का असर रहेगा।
वहीं, बीते दिनों की बात करें तो पिछले दो दिनों तक राहत के बाद रविवार को प्रदेश में गर्मी ने फिर से असर दिखाना शुरू कर दिया। मौसम विभाग के अनुसार, मंडला में प्रदेश का सबसे अधिक तापमान 39 डिग्री दर्ज किया गया। बैतूल में 38.5 डिग्री, धार में 38.4 डिग्री, नरसिंहपुर में 38.2 डिग्री, मलाजखंड (बालाघाट) में 38 डिग्री, खरगोन में 37.8 डिग्री, छिंदवाड़ा में 37.5 डिग्री और नर्मदापुरम व सिवनी में 37 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। अगर बड़े शहरों की बात करें, तो भोपाल में 35.8 डिग्री, इंदौर में 36.8 डिग्री, ग्वालियर में 35.3 डिग्री, उज्जैन में 36.8 डिग्री और जबलपुर में 35.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।