कोलकाता में आयोजित इन्वेस्टर समिट में शामिल हुए CM मोहन यादव: बोले- एमपी में निवेश करें; सागर में 27 सितंबर को इन्वेस्टर समिट

You are currently viewing कोलकाता में आयोजित इन्वेस्टर समिट में शामिल हुए CM मोहन यादव: बोले- एमपी में निवेश करें; सागर में 27 सितंबर को इन्वेस्टर समिट

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को कोलकाता स्थित J W Marriott होटल में आयोजित ‘Interactive Session on Investment Opportunities in Madhya Pradesh’ कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इन्वेस्टर समिति में CM यादव ने प्रतिष्ठित उद्योगपतियों, निवेशकों और व्यावसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों से सार्थक विमर्श के साथ औद्योगिक विस्तार पर भी विस्तृत चर्चा की।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, “बिजनेसमैन के प्रति सरकार की दृष्टि टेढ़ी होती है। इसे बदलना है। हमें उद्योग और निवेश आमंत्रित करना होगा। पॉलिसी से भी आगे जाना है, तो सरकार तैयार है। एमपी में उद्योगपतियों के लिए सरकार पलक पांवड़े बिछाने को तैयार है। काम कराना है, तो मन बड़ा करना पड़ेगा। अपने काम को बढ़ाने के लिए मध्यप्रदेश आइए।”

मुख्यमंत्री ने निवेशकों को बताया कि मध्यप्रदेश निवेश और उद्योगों के लिए देश के सबसे उभरते हुए राज्यों में से एक है। सीएम डॉ. यादव ने कहा कि GIS (ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट) मध्यप्रदेश में पहले एक ही शहर में होती थी। हमने इसे बदला। एमपी से कॉटन देशभर में जाता है। रेडीमेड गारमेंट की संभावना है। आपने कोयंबटूर में इंडस्ट्री लगाई है, तो एमपी में भी आमंत्रण देते हैं। माइनिंग सेक्टर, एनर्जी और टूरिज्म सेक्टर समेत सभी सेक्टर में सरकार सहयोग करने को तैयार है। सीएम ने आगे कहा कि कोलकाता प्रमुख व्यापारिक और वाणिज्यिक केंद्र है। मध्य प्रदेश भी खनिज संसाधनों और कृषि उत्पादन के लिए जाना जाता है। दोनों राज्यों के बीच कई उद्योगों, व्यापारिक संस्थानों और कृषि उत्पादों का लेन-देन होता है। मध्यप्रदेश के उत्पाद जैसे सोयाबीन, गेहूं और अन्य कृषि उत्पाद की पश्चिम बंगाल में मांग है, जबकि पश्चिम बंगाल के जूट, चाय और मछली उत्पाद मध्य प्रदेश में भी लोकप्रिय हैं।

Leave a Reply