संभागों, जिलों और तहसीलों का होगा नए सिरे से सीमांकन, CM यादव बोले – “प्रदेश के विकास और प्रशासनिक सुधार के लिए नए परिसीमन आयोग का गठन किया”

You are currently viewing संभागों, जिलों और तहसीलों का होगा नए सिरे से सीमांकन, CM यादव बोले – “प्रदेश के विकास और प्रशासनिक सुधार के लिए नए परिसीमन आयोग का गठन किया”

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश में संभागों, जिलों और तहसीलों का सीमांकन नए तरीके से किया जाएगा। जिसके लिए परिसीमन आयोग का गठन कर दिया गया है, साथ ही रिटायर आईएएस मनोज श्रीवास्तव को आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है।

बता दें, संभाग और जिलों की सीमाओं का पुनर्निधारण एक प्रशासनिक प्रक्रिया है जिसके तहत किसी राज्य या क्षेत्र में पहले से स्थापित संभाग या जिलों की भौगोलिक सीमाओं में परिवर्तन किया जाता है। यह पुनर्निधारण आमतौर पर प्रशासनिक कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने, जनसंख्या वृद्धि, संसाधनों के उचित वितरण, क्षेत्रीय विकास और स्थानीय प्रशासन की सुगमता के लिए किया जाता है।

इस संदर्भ में मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जानकारी देते हुए कहा, ”जब हमने सरकार बनाई तो इस बात पर ध्यान दिया कि भौगोलिक दृष्टि से भारत का दूसरा सबसे बड़ा राज्य मध्य प्रदेश का अपना क्षेत्रफल है, लेकिन समय के साथ इसमें कुछ कठिनाइयां पैदा हो गई हैं.”

उन्होंने कहा, “जिले बढ़ गए हैं, लेकिन जिलों की सीमाओं में बहुत सारी विसंगतियां हैं… ऐसी कई विसंगतिपूर्ण व्यवस्थाओं के लिए हमने एक नया परिसीमन आयोग बनाया है, जो नजदीकी जगह को पास के जिले में जोड़कर लोगों की भलाई के लिए किया जा सकता है।”

मुझे आशा है कि इस आयोग के माध्यम से जिस प्रकार हमने राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था की बेहतरी के लिए पुलिस स्टेशनों की सीमाएँ बदलीं और उन पुलिस स्टेशनों को करीब लाने का प्रयास किया, यह निर्णय भी वैसा ही साबित होगा… हमारी सरकार राज्य के लोगों की भलाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम करना जारी रखेगी…”

Leave a Reply