एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को लेकर खबर आ रही है कि वो अस्पताल में भर्ती हैं. वह हैदराबाद में नंदमुरी बालाकृष्ण की तेलुगू फिल्म NBK 109 की शूटिंग कर रही थीं, और तभी एक सीन के दौरान घायल हो गईं. जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि इस खबर के सामने आने के बाद उर्वशी रौतेला के फैंस उनके लिए चिंतित हो गए हैं. उर्वशी की टीम ने इस बात की पुष्टि की और कहा कि एक्ट्रेस को भयानक फ्रैक्चर हुआ है. अब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका बेहतरीन इलाज किया जा रहा है. उन्हें एक हाई-ऑक्टेन सीन की शूटिंग के दौरान फ्रैक्चर हुआ और तब से उन्हें दर्द हो रहा है. वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं और मालूम हो कि फिल्म NBK 109 की शूटिंग इस वक्त हैदराबाद में चल रही है. वहीं पर एक्ट्रेस एक जबरदस्त एक्शन सीन की शूटिंग कर रही थीं. नवंबर 2023 से NBK 109 की शूटिंग शुरू हुई थी. इसमें बॉबी देओल, प्रकाश राज और दुलकर सलमान भी हैं. इस फिल्म को बॉबी कोल्ली ने डायरेक्ट किया है. वहीं, उर्वशी रौतेला की ओर से अभी तक इस घटना पर कोई स्टेटमेंट या वीडियो सामने नहीं करियर की बात करें, तो उर्वशी रौतेला अब NBK 109 के अलावा फिल्म ‘दिल है ग्रे’ में नजर आएंगी, जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है. इसके अलावा एक और फिल्म है ‘ब्लैक रोज़’, पर इसे लेकर कोई अपडेट नहीं है. उर्वशी रौतेला बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि साउथ में भी खूब काम कर रही हैं. वह हाल ही रिलीज हुई फिल्म ‘जेएनयू’ यानी ‘जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी’ में भी नजर आई थीं.
शूटिंग के दौरान हुआ हादसा, अस्पताल में भर्ती हुईं उर्वशी रौतेला
![You are currently viewing शूटिंग के दौरान हुआ हादसा, अस्पताल में भर्ती हुईं उर्वशी रौतेला](https://jantantra.in/wp-content/uploads/2024/07/शूटिंग-के-दौरान-हुआ-हादसा-अस्पताल-में-भर्ती-हुईं-उर्वशी-रौतेला.webp)
- Post author:Jantantra Editor
- Post published:July 10, 2024
- Post category:मनोरंजन
- Post comments:0 Comments