Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश की राजनीतिक रूप से सबसे उपजाऊ भूमि से निकली बहुजन समाज पार्टी (BSP) Haryana में दिशाहीन हो गई है. यहां यह कहना उचित होगा कि प्रदेश में मजबूत बुनियाद होने के बावजूद BSP का हाथी चुनावी मंजिल पाने से भटक गया है। ऐसा करीब ढाई दशक से हो रहा है. लोकसभा सीटों की संख्या तो छोड़िए वोटों का प्रतिशत भी कम होता जा रहा है।
Haryana की दस सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी
अब जब इंडियन नेशनल लोकदल और राजकुमार सैनी की लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के साथ गठबंधन हो गया है तो इस बार देश में अकेले चल रही BSP ने Haryana की सभी दस सीटों पर उम्मीदवार उतारने की रणनीति बनाई है. इसे जमीन पर लागू करने के लिए पार्टी रणनीतिकार दो अप्रैल से लोकसभावार बैठक का आयोजन करने जा रहे हैं.
इन जिलों में BSP का मजबूत जनाधार है
यहां आपको बता दें कि BSP का Haryana के GT बेल्ट और उत्तर प्रदेश से सटे फरीदाबाद, नूंह, पलवल जैसे इलाकों में मजबूत जनाधार का इतिहास रहा है।
बारहवीं लोकसभा के लिए 1998 का आम चुनाव इस सुखद अतीत का गवाह है। इस चुनाव में अंबाला जैसी बेहद महत्वपूर्ण लोकसभा सीट से BSP के अमन कुमार नगाड़ा विजयी रहे. उन्होंने BJP के सूरजभान को 2,864 वोटों से हराया.
2009 में BSP का अप्रत्याशित वोट प्रतिशत
बेशक, इस जीत में अमन कुमार की लोकप्रियता, पार्टी के तत्कालीन राष्ट्रीय सुप्रीमो कांशीराम की दीवानगी के साथ-साथ सहयोगी INLD के जनाधार ने भी भूमिका निभाई. पार्टी के कैडर वोटों ने भी विजयी योगदान दिया। इस एकमात्र जीत को BSP आगे नहीं ले जा सकी.
इस सच का एक सुखद पक्ष यह भी है कि 2009 के आम चुनाव में BSP ने वोट प्रतिशत में अप्रत्याशित उछाल मारा था. लेकिन अगले दो चुनावों में पार्टी का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. 2019 की Modi लहर में BSP सुप्रीमो कुमारी मायावती की रैलियों के बावजूद महज 3.6 फीसदी वोट लेकर एक बार फिर हार गई.