मध्यप्रदेश पुलिस में बंपर तबादले: 50 आईपीएस अफसरों के थोकबंद फेरबदल, 15 जिलों के एसपी बदले; डीआईजी रेंजों में भी बड़े बदलाव!

You are currently viewing मध्यप्रदेश पुलिस में बंपर तबादले: 50 आईपीएस अफसरों के थोकबंद फेरबदल, 15 जिलों के एसपी बदले; डीआईजी रेंजों में भी बड़े बदलाव!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में सोमवार को बड़े पैमाने पर तबादलों का दौर जारी रहा। गृह विभाग से आधी रात के बाद जारी आदेश में 30 और आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए, जबकि इससे पहले शाम को जारी आदेश में 20 आईपीएस अफसरों के तबादले हुए थे। इस तरह दो आदेशों के माध्यम से कुल 50 आईपीएस अधिकारियों के थोकबंद तबादले किए गए, जिनमें कुल 15 जिलों के एसपी शामिल हैं।

रात में जारी दूसरे आदेश के अनुसार, रीवा जिले के नए एसपी के रूप में शैलेंद्र सिंह चौहान (कमांडेंट 13वीं बटालियन ग्वालियर) नियुक्त किए गए। झाबुआ जिले में शिवदयाल (14वीं बटालियन ग्वालियर), आलीराजपुर में रघुवंश कुमार सिंह (5वीं बटालियन मुरैना), उमरिया में विजय भागवानी (एआईजी पीएचक्यू), सीधी में संतोष कोरी (एसपी रेल इंदौर), नर्मदापुरम में सांईं कृष्ण एस थोटा (एसपी पन्ना), सतना में हंसराज सिंह (पुलिस उपायुक्त इंदौर), पन्ना में निवेदिता नायडू (एसपी उमरिया), बैतूल में वीरेंद्र जैन (एसपी श्योपुर), श्योपुर में सुधीर कुमार अग्रवाल (एसपी मैहर), मैहर में अवधेश प्रताप सिंह (कमांडेंट 36वीं बटालियन बालाघाट), खरगोन में रवीन्द्र वर्मा (एसपी सीधी), और हरदा में शशांक (पुलिस उपायुक्त भोपाल) को नए एसपी के रूप में नियुक्त किया गया।

साथ ही शाम को जारी आदेश में अशोकनगर में राजीव कुमार मिश्रा और धार में मयंक अवस्थी को नए पुलिस अधीक्षक के रूप में पदस्थ किया गया। भोपाल में तीन और इंदौर में एक पुलिस उपायुक्त का भी तबादला हुआ। रियाद इकबाल को पुलिस उपायुक्त (SSP रेडियो) भोपाल बनाया गया। उनकी जगह रीवा एसपी विवेक सिंह को भोपाल पुलिस उपायुक्त (जोन-2) के रूप में तैनात किया गया। इसके अलावा अभिनव चौकसे, आशुतोष और कुमार प्रतीक जैसे अधिकारियों के भी तबादले किए गए।

इससे पहले गृह विभाग ने शाम को जारी आदेश में 20 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए थे। इस लिस्ट में डीआईजी और एसपी स्तर के अधिकारी शामिल हैं। छतरपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, इंदौर ग्रामीण, भोपाल ग्रामीण, रतलाम और सागर रेंज में नए डीआईजी पदस्थ किए गए हैं। विजय कुमार खत्री को छतरपुर रेंज, विनीत कुमार जैन को बालाघाट, मनोज कुमार सिंह को इंदौर ग्रामीण, राकेश कुमार सिंह को छिंदवाड़ा, राजेश सिंह को भोपाल ग्रामीण और शशीन्द्र चौहान को सागर रेंज का डीआईजी बनाया गया।

कुछ अधिकारियों को पीएचक्यू या अन्य विशेष पदों पर स्थानांतरित किया गया। छतरपुर डीआईजी ललित शाक्यवार और सागर डीआईजी सुनील कुमार पांडे को पीएचक्यू में पदस्थ किया गया। बालाघाट डीआईजी मुकेश कुमार श्रीवास्तव को मानव अधिकार आयोग भेजा गया। भोपाल ग्रामीण डीआईजी ओमप्रकाश त्रिपाठी को डीआईजी एसएएफ मध्य क्षेत्र बनाया गया। मनोज कुमार सिंह को रतलाम रेंज में, मोनिका शुक्ला को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (भोपाल) और डी कल्याण चक्रवर्ती को पीएचक्यू में तैनात किया गया।

ध्यान देने वाली बात यह है कि धार और अशोकनगर एसपी जनवरी 2025 में डीआईजी बने थे और लगभग आठ महीने तक एसपी के रूप में कार्यरत रहे। अब विनीत कुमार जैन को डीआईजी बालाघाट और मनोज कुमार सिंह को डीआईजी इंदौर ग्रामीण रेंज बनाया गया है। इस तरह मनोज कुमार सिंह का धार जिले में प्रभाव अब भी बना रहेगा।

सुरक्षा और नक्सलाइट गतिविधियों की समीक्षा के दो दिन बाद बालाघाट डीआईजी मुकेश कुमार श्रीवास्तव का तबादला किया गया। वहीं, विजय शाह मामले में बनी एसआईटी में शामिल दूसरे अफसर डी कल्याण चक्रवर्ती को भी फील्ड से हटाकर पीएचक्यू में पदस्थ किया गया। सागर रेंज के आईजी प्रमोद वर्मा पहले ही फील्ड से हटाए जा चुके हैं।

इन बड़े तबादलों के पीछे प्रशासनिक पुनर्संतुलन, कानून व्यवस्था की समीक्षा और नक्सलाइट मोवमेंट से संबंधित गतिविधियों का असर माना जा रहा है। अधिकारी स्थल परिवर्तन और नई जिम्मेदारियों के साथ अब प्रदेश में सुरक्षा और पुलिस व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने की दिशा में काम करेंगे।

Leave a Reply