मध्यप्रदेश मौसम अपडेट: 23 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, तवा डैम से छोड़ा गया 43 हजार क्यूसेक पानी; अगले 4 दिन तक तेज-हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा!

You are currently viewing मध्यप्रदेश मौसम अपडेट: 23 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, तवा डैम से छोड़ा गया 43 हजार क्यूसेक पानी; अगले 4 दिन तक तेज-हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश में इस समय मानसून अपने पूरे रंग में है। मंगलवार और बुधवार को प्रदेशभर में कई जगह झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश के 23 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।

9 घंटे में इंदौर में ढाई इंच बारिश

मंगलवार को इंदौर में महज 9 घंटे में ढाई इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। राजधानी भोपाल में भी शाम को जोरदार बारिश हुई, जबकि रायसेन और नर्मदापुरम में आधा-आधा इंच पानी गिरा। गुना, ग्वालियर, बैतूल, खरगोन, पचमढ़ी, उज्जैन, दमोह, मंडला और सिवनी में भी रुक-रुक कर बारिश होती रही।

तवा डैम से छोड़ा जा रहा पानी

नर्मदापुरम जिले में लगातार बारिश और कैचमेंट एरिया में पानी बढ़ने के चलते तवा डैम के 13 में से 5 गेट 5-5 फीट तक खोले गए हैं। डैम से करीब 43,010 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इससे नर्मदा और आसपास की नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है।

23 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को जिन जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है, उनमें नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, जबलपुर, सिवनी, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट शामिल हैं।

प्रदेश में अब तक 32 इंच बारिश

16 जून को मानसून की आमद के बाद से प्रदेश में अब तक औसतन 32 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है। जबकि सामान्य तौर पर इस समय तक 26.1 इंच पानी गिरना चाहिए था। यानी प्रदेश में अब तक 5.9 इंच अधिक बारिश हो चुकी है।
प्रदेश की सामान्य औसत बारिश 37 इंच है और इस लिहाज से अब तक 86% बारिश पूरी हो चुकी है।

कहां-कितनी हुई बारिश?

  • इंदौर: 3.1 इंच

  • रायसेन: 2.7 इंच

  • उज्जैन: 1.2 इंच

  • सिवनी: 1 इंच

  • रतलाम: मंगलवार रात एक घंटे तक तेज बारिश, बाद में मौसम साफ

इसके अलावा खरगोन, सीहोर, विदिशा, शाजापुर, आगर-मालवा, देवास, सागर, बालाघाट, जबलपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, उमरिया, खंडवा, नरसिंहपुर, गुना, ग्वालियर, बैतूल और दमोह में भी हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, जब से मानसून ने एंट्री की है, तब से पूर्वी हिस्से (जबलपुर, रीवा, सागर और शहडोल संभाग) में स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव रहे और यहां तेज बारिश हुई। कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी। वहीं, इंदौर और उज्जैन संभाग में सिस्टम की एक्टिविटी कम रही। यहां 15 जिलों में से 9 जिलों में अभी तक कोटे की आधी बारिश भी नहीं हुई है।

अगले चार दिन ऐसा ही मौसम रहेगा

मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश में ट्रफ, डिप्रेशन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से अगले 4 दिन तक बारिश का दौर जारी रहेगा। कहीं भारी तो कहीं हल्की बारिश होगी।

Leave a Reply