मध्यप्रदेश में मूसलधार बारिश का कहर: 2 जिलों में अति भारी और 13 जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

You are currently viewing मध्यप्रदेश में मूसलधार बारिश का कहर: 2 जिलों में अति भारी और 13 जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश में मानसून एक बार फिर पूरी रफ्तार पकड़ चुका है। प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने शनिवार को बड़ा अलर्ट जारी करते हुए 2 जिलों में अति भारी और 13 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी दी है। विभाग का कहना है कि इस समय प्रदेश के ऊपर एक मजबूत ट्रफ लाइन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय है, जिसकी वजह से पश्चिमी और दक्षिणी जिलों में तेज़ बारिश हो रही है।


किन जिलों में अलर्ट?

मौसम विभाग के अनुसार बैतूल और बुरहानपुर में अगले 24 घंटे में 8 इंच तक बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, खरगोन, देवास, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी और बालाघाट में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। इन जिलों में 4 से 5 इंच तक पानी गिर सकता है।

स्वतंत्रता दिवस के दिन भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई थी। बड़वानी, शाजापुर, धार, नर्मदापुरम और भोपाल समेत कई जिलों में झमाझम बारिश ने जनजीवन प्रभावित किया।


क्यों हो रही है इतनी बारिश?

मौसम विभाग की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि वर्तमान में मध्यप्रदेश से एक प्रमुख ट्रफ लाइन गुजर रही है। इसके साथ ही साइक्लोनिक सर्कुलेशन और लो प्रेशर एरिया भी सक्रिय है। यही कारण है कि पिछले कुछ दिनों से बारिश लगातार बनी हुई है।

उन्होंने बताया कि 17 अगस्त को भी कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा। वहीं 18 अगस्त से एक और स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होगा, जिसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में अति भारी या भारी वर्षा की आशंका है।


अब तक कितनी हुई बारिश?

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष प्रदेश में अब तक 30.5 इंच बारिश दर्ज हो चुकी है, जो कि औसत 37 इंच का लगभग 82% है। अब केवल 6.5 इंच की कमी बाकी है। दूसरी ओर, इस साल अब तक औसत से 6.2 इंच ज्यादा बारिश हो चुकी है।


उज्जैन जिले में ताजा आंकड़े

कलेक्टर कार्यालय भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में उज्जैन जिले में औसतन 7.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई। इसमें –

  • उज्जैन तहसील: 5.0 मिमी

  • घट्टिया: 8.0 मिमी

  • खाचरौद: 19.0 मिमी

  • नागदा: 16.0 मिमी

  • बड़नगर: 10.0 मिमी

  • महिदपुर: 5.0 मिमी

  • झारड़ा: 7.0 मिमी

1 जून 2024 से अब तक जिले में 367.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 498.1 मिमी बारिश हुई थी। यानी इस बार जिले में अभी भी औसत से कम पानी गिरा है।

Leave a Reply