कलेक्टर श्री सिंह ने लोकनिर्माण विभाग और लोक निर्माण विभाग की सिंहस्थ डिवीजन के कार्यों का निरीक्षण किया

You are currently viewing कलेक्टर श्री सिंह ने लोकनिर्माण विभाग और लोक निर्माण विभाग की सिंहस्थ डिवीजन के कार्यों का निरीक्षण किया

 

उज्जैन,14 अगस्त | कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने गुरुवार दोपहर लोक निर्माण विभाग और लोक निर्माण विभाग की सिंहस्थ डिवीजन द्वारा सिंहस्थ 2028 में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्माणरत वाकड़कर ब्रिज से दाऊदखेड़ी मार्ग का निरीक्षण कर कार्य गुणवत्ता पूर्वक ना होने पर जांच कर सख्त कार्यवाही करने और फाइन लगाने के निर्देश दिए| इसके पश्चात् कलेक्टर श्री सिंह ने हरिफाटक से लालपुल मुरलीपुरा रोड, लालपुल ब्रिज और चंदूखेड़ी से शंकराचार्य मार्ग के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री सिंह ने निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की सभी कार्य गुणवत्तापूर्वक मापदंड अनुसार करे और एक से अधिक शिफ्टों में कार्य कर कार्य समयसीमा से पूर्व पूर्ण करने का प्रयास करें| कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यों के साप्ताहिक लक्ष्य निर्धारित कर कार्यों की सतत् मॉनिटरिंग करें और कार्य गुणवत्ता पूर्वक ना होने पर नियमानुसार कार्यवाही करें|
निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री गौतम अहिरवार, लोक निर्माण विभाग सिंहस्थ डिवीजन के अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे

Leave a Reply