जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देशभर के 103 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल लोकार्पण कर एक बार फिर भारत के विकास की नई रफ्तार को दुनिया के सामने पेश किया। ये सभी स्टेशन केंद्र सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना (ABSS) के अंतर्गत आधुनिक बनाए गए हैं। इनमें मध्यप्रदेश के 6 प्रमुख स्टेशन – नर्मदापुरम, श्रीधाम, कटनी साउथ, शाजापुर, सिवनी और ओरछा भी शामिल हैं। इन स्टेशनों को अब आधुनिक यात्री सुविधाओं, स्वच्छता और सांस्कृतिक विरासत के नए रूप में देखा जा सकेगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत “राम-राम” कहकर करते हुए भावनात्मक जुड़ाव का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दी थी। सेनाओं ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को झुकना पड़ा। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान के बीकानेर से इस कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़ते हुए कहा कि, “भारत में हो रहे विकास कार्यों को देखकर पूरी दुनिया हैरान है। वंदे भारत और नमो भारत ट्रेनें देश की नई गति और आधुनिकता का प्रतीक हैं।” उन्होंने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देश के 1300 से अधिक रेलवे स्टेशनों को एक नई पहचान दी जा रही है, जो “विकास भी, विरासत भी” के मंत्र को साकार करता है।
मोदी ने विशेष रूप से मध्यप्रदेश के ओरछा स्टेशन का उल्लेख करते हुए कहा कि, “यहां भगवान श्रीराम की आभा का विशेष अनुभव होगा। यह न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र बनेगा, बल्कि पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र रहेगा।” इस मौके पर स्टेशनों की बनावट में स्थानीय कला, परंपराएं और सांस्कृतिक विरासत को प्राथमिकता दी गई है।
इन 103 स्टेशनों को 1100 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से विकसित किया गया है। मध्यप्रदेश के 6 स्टेशनों पर लगभग 86 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। इनमें हाईमास्ट लाइटिंग, मॉडर्न वेटिंग रूम, टिकट काउंटर, स्वच्छ टॉयलेट, दिव्यांगों के लिए रैंप, डिजिटल डिस्प्ले, कोच इंडिकेशन सिस्टम और सुरक्षित प्लेटफॉर्म शेल्टर जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं जोड़ी गई हैं।
हर स्टेशन पर स्थानीय लोक कला, वास्तुशिल्प, सांस्कृतिक पहचान और परंपराओं की झलक स्पष्ट रूप से दिखाई देती है। यात्रियों को अब रेलवे स्टेशनों पर सिर्फ ट्रांसपोर्ट नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक और सुविधाजनक अनुभव मिलेगा।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नर्मदापुरम से वर्चुअली जुड़ते हुए कहा कि यह बदलते दौर का बदलता भारत है। उन्होंने बताया कि भोपाल के BHEL परिसर में अब वंदे भारत और मेट्रो ट्रेन के कोच भी बनाए जाएंगे। यह राज्य के लिए गौरव की बात है और डबल इंजन सरकार के विजन को दर्शाता है।
उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का ज़िक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग करने में सफल कूटनीति दिखाई है। पहलगाम हमले के बाद आतंकियों का मकसद देश में साम्प्रदायिक तनाव फैलाना था, लेकिन मोदी के नेतृत्व में भारत एकजुट रहा। यह लोकतंत्र और देश की एकता की जीत है।