मिथुन चक्रवर्ती पर अवैध निर्माण का आरोप: BMC ने भेजा लीगल नोटिस, मिथुन बोले- आरोप बेबुनियाद!

You are currently viewing मिथुन चक्रवर्ती पर अवैध निर्माण का आरोप: BMC ने भेजा लीगल नोटिस, मिथुन बोले- आरोप बेबुनियाद!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

“डिस्को डांसर” अब विवादों के घेरे में हैं। बॉलीवुड एक्टर और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती पर मुंबई नगर निगम (BMC) ने बड़ा एक्शन लेते हुए लीगल नोटिस जारी किया है। आरोप है कि उन्होंने मलाड के एरंगल गांव में स्थित अपने प्लॉट पर बिना अनुमति के अवैध निर्माण करवाया है। BMC की ओर से भेजे गए नोटिस में यह साफ कहा गया है कि अगर प्रॉपर्टी मालिक की तरफ से संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो अवैध निर्माण को गिरा दिया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मामला तब सामने आया जब BMC ने 10 मई को 101 ऐसी प्रॉपर्टियों की एक सूची जारी की, जिन पर अवैध निर्माण के आरोप हैं। इसी सूची में वह प्लॉट भी शामिल है, जो हीरा देवी मंदिर के पास मलाड स्थित है और जिसका मालिकाना हक मिथुन चक्रवर्ती के पास है। BMC का कहना है कि इस प्लॉट पर दो ग्राउंड-प्लस-मेजनाइन फ्लोर के स्ट्रक्चर, एक ग्राउंड फ्लोर का निर्माण और तीन 10×10 की अस्थायी यूनिट्स खड़ी की गई हैं। इन यूनिट्स में ईंट, लकड़ी की पट्टियाँ, कांच की दीवारें और एसी शीट्स का इस्तेमाल किया गया है, जो पूरी तरह गैरकानूनी है।

BMC ने नोटिस में चेतावनी दी है कि अगर जवाब संतोषजनक नहीं होता है, तो महाराष्ट्र रिजनल एंड टाउन प्लानिंग एक्ट की धारा 475A के तहत कार्रवाई की जाएगी और अवैध निर्माण को तोड़ दिया जाएगा।

हालांकि, मिथुन चक्रवर्ती ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया है। उन्होंने ‘फ्री प्रेस जर्नल’ को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “मैंने कोई अवैध निर्माण नहीं करवाया है। मेरे पास किसी भी तरह की अनधिकृत संरचना नहीं है। इस इलाके में कई लोगों को नोटिस भेजे गए हैं और हम अपनी तरफ से कानूनी जवाब दे रहे हैं।”

इस विवाद के बीच मिथुन की संपत्ति और लाइफस्टाइल एक बार फिर चर्चा में आ गई है। करोड़ों की संपत्ति के मालिक मिथुन चक्रवर्ती ने मुंबई के मड आइलैंड में 1.5 एकड़ ज़मीन पर अपना शानदार बंगला बनवाया था, जिसकी कीमत आज 45 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। इसके अलावा उनके पास कोलकाता और ऊटी में भी लग्जरी प्रॉपर्टीज़ हैं। ऊटी स्थित उनके होटल ‘मोनार्क’ में 59 कमरे, 4 सुइट्स, फिटनेस सेंटर और इनडोर स्विमिंग पूल जैसी शानदार सुविधाएं मौजूद हैं। मिथुन मोनार्क ग्रुप ऑफ होटल्स के सीईओ भी हैं और दक्षिण भारत के कई शहरों में उनके होटल्स फैले हुए हैं।

मिथुन को गार्डनिंग का भी शौक है और उनके सभी बंगलों के चारों ओर हरियाली और पेड़-पौधे नज़र आते हैं। इसके अलावा उनके पास शानदार गाड़ियों का कलेक्शन भी है – जिसमें 1975 की विंटेज मर्सेडीज बेंज, फोर्ड एंडेवर और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी गाड़ियाँ शामिल हैं।

अब देखना ये होगा कि BMC के इस लीगल एक्शन का अगला कदम क्या होगा और क्या मिथुन चक्रवर्ती इस विवाद से खुद को पूरी तरह अलग साबित कर पाएंगे। लेकिन फिलहाल, ये मामला सिर्फ एक अवैध निर्माण का नहीं, बल्कि एक सेलिब्रिटी और नेता की छवि पर लगे दाग का है, जो आने वाले समय में राजनीतिक और कानूनी रूप से और भी गहराता नजर आ सकता है।

Leave a Reply