जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को राजधानी भोपाल में आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में मध्यप्रदेश को खेलों का हब बनाने की दिशा में कई बड़े और दूरगामी फैसले लिए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि “मध्यप्रदेश सरकार खेलों और खिलाड़ियों के विकास के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है, हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।” उन्होंने बताया कि वर्ष 2028 में जनवरी से मार्च के बीच राष्ट्रीय खेलों (National Games) के आयोजन के लिए भारत सरकार और भारतीय ओलंपिक संघ को औपचारिक प्रस्ताव भेजा गया है। यह आयोजन मध्यप्रदेश के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि और गौरव का विषय होगा।
मुख्यमंत्री ने खेल विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि वे आयोजन की तैयारियों में कोई कमी न रखें। बैठक में मौजूद खेल मंत्री श्री विश्वास सारंग, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों एवं खेल विभाग के अधिकारियों ने भी संकल्प लिया कि यह आयोजन देश के लिए एक नया मानक स्थापित करेगा।
एशियन रोइंग चैंपियनशिप का भोपाल में आयोजन, 22 देशों के 450 खिलाड़ी होंगे शामिल
मुख्यमंत्री ने बताया कि आगामी 14 से 19 अक्टूबर 2025 के दौरान एशियन रोइंग चैंपियनशिप का आयोजन भोपाल के खानूगांव स्थित वॉटर स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर में किया जाएगा, जिसमें 22 देशों के 450 से अधिक खिलाड़ी, 100 टेक्निकल ऑफिशियल्स और 12 जूरी मेंबर्स शामिल होंगे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आदेश दिया कि आयोजन स्थल को अंतरराष्ट्रीय मापदंडों के अनुसार सर्वसुविधायुक्त और भव्य बनाया जाए, ताकि यह आयोजन ना सिर्फ सफल हो बल्कि भारत की ओलंपिक-2036 मेज़बानी की दावेदारी को भी मज़बूत बनाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि खेलो एमपी गेम्स में पारंपरिक खेलों जैसे रस्साकशी, तीरंदाजी (इंडियन स्टाइल), शूटिंग बॉल और पिट्ठू को शामिल किया जाएगा। साथ ही स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों में खेलों को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाकर युवाओं में खेल संस्कृति को जड़ से विकसित किया जाएगा। उन्होंने अलग से खेल संकाय की स्थापना की बात भी दोहराई।
डॉ. यादव ने निर्देश दिए कि भोपाल में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना के लिए निजी निवेशकों से प्रस्ताव आमंत्रित किए जाएं। वहीं राजधानी के नाथू-बरखेड़ा क्षेत्र में 985.76 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की प्रगति रिपोर्ट भी साझा की गई। इस परियोजना के तीन चरणों में अंतरराष्ट्रीय स्तर के एथलेटिक, हॉकी, फुटबॉल और क्रिकेट स्टेडियम, ऑल वेदर स्वीमिंग पूल, मल्टीपरपज इंडोर कॉम्प्लेक्स, और स्पोर्ट्स साइंस सेंटर शामिल हैं।
बैठक में बताया गया कि प्रदेश सरकार द्वारा विक्रम अवॉर्डी एवं अंतरराष्ट्रीय/राष्ट्रीय पदक विजेताओं को सरकारी नौकरी देने की योजना भी संचालित है। साथ ही पार्थ योजना के माध्यम से युवाओं को पुलिस-आर्मी में भर्ती के लिए फिजिकल और लिखित प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। बैठक में बताया गया कि प्रदेश के देव मीणा ने पोल वॉल्ट में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है। वहीं समर दीप का चयन एशियन चैंपियनशिप-2025 (द. कोरिया) के लिए हुआ है। इसके अलावा मप्र की पुरुष हॉकी टीम ने पहली बार नेशनल फाइनल में पहुंचकर उपविजेता बनने का गौरव प्राप्त किया है।