कांस फिल्म फेस्टिवल 2025: उर्वशी रौतेला की चमकदार एंट्री ने बटोरी सुर्खियां, पायल कपाड़िया बनीं ज्यूरी मेंबर; आलिया भट्ट ने पाक तनाव के बीच रद्द किया कांस डेब्यू

You are currently viewing कांस फिल्म फेस्टिवल 2025: उर्वशी रौतेला की चमकदार एंट्री ने बटोरी सुर्खियां, पायल कपाड़िया बनीं ज्यूरी मेंबर; आलिया भट्ट ने पाक तनाव के बीच रद्द किया कांस डेब्यू

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

फ्रांस के कोटे डी’अज़्यूर स्थित कांस शहर में 13 से 24 मई तक आयोजित हो रहे 78वें कांस फिल्म फेस्टिवल का पहला दिन कई मायनों में ऐतिहासिक और सुर्खियों से भरा रहा। दुनियाभर के फिल्म प्रेमियों के लिए यह फेस्टिवल केवल एक सिनेमा समारोह नहीं, बल्कि ग्लैमर, पॉलिटिक्स और पावर का मेल भी बन चुका है। भारत के लिए यह वर्ष खास इसलिए है क्योंकि डायरेक्टर पायल कपाड़िया, जिनकी फिल्म “ऑल वी इमेजिन एज लाइट” ने पिछले साल कांस में ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड जीता था, इस बार फेस्टिवल की इंटरनेशनल ज्यूरी की सदस्य बनी हैं। पायल के साथ फ्रेंच एक्ट्रेस जूलिएट बिनोश, हॉलीवुड स्टार हैले बेरी, और जेरेमी स्ट्रॉन्ग जैसे सितारे भी इस पैनल में शामिल हैं।

पहले दिन की रेड कार्पेट वॉक में उर्वशी रौतेला ने एक मल्टीकलर गाउन, डायमंड क्राउन और जूडिथ लीबर का 5,000 डॉलर वाला क्रिस्टल पैरेट क्लच कैरी कर सभी की निगाहें अपनी ओर खींच लीं। वे फ्रेंच कॉमेडी ड्रामा “Parthen Une Jor” की स्क्रीनिंग में शामिल हुईं। वहीं हॉलीवुड के दिग्गज लियोनार्डो डिकैप्रियो ने इस बार पाम डिओर अवॉर्ड को प्रेज़ेंट किया, और मंच पर आते ही उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन मिला।

इसी बीच एक और बड़ी खबर ने सभी का ध्यान खींचा—आलिया भट्ट का कांस डेब्यू कैंसिल होना। 14 मई को रेड कार्पेट पर आलिया के वॉक करने की घोषणा की गई थी, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के कारण उन्होंने यह निर्णय वापस ले लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया ने कहा कि इस संवेदनशील समय में उनका कांस में शिरकत करना उचित नहीं होगा।

भारत के लिए यह साल फिल्मों की स्क्रीनिंग के लिहाज़ से भी खास है। कांस 2025 में भारत की 4 फिल्मों को स्क्रीन किया जा रहा है। इनमें ईशान खट्टर, जान्हवी कपूर और विशाल जेठवा स्टारर “होमबाउंड” प्रमुख है, जिसे “अन सर्टेन रिगार्ड” सेक्शन में दिखाया जाएगा। साथ ही फिल्म “तन्वी द ग्रेट”, “ए डोल मेड अप ऑफ क्ले” और सत्यजीत रे की क्लासिक फिल्म “अरण्येर दिन रात्रि” भी फेस्टिवल में शामिल हैं। इन फिल्मों के जरिए भारतीय सिनेमा की विविधता, गहराई और तकनीकी दक्षता को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित किया जा रहा है।

इतिहास की बात करें तो भारत से अब तक 9 कलाकारों को कांस की ज्यूरी में शामिल होने का मौका मिला है। ऐश्वर्या राय बच्चन ने 2002 में पहली बार रेड कार्पेट पर कदम रखा था और तब से लेकर अब तक वे लगातार इस आयोजन का हिस्सा बनती रही हैं। इस बार भी ऐश्वर्या, अदिति राव हैदरी और शोभिता धुलिपाला जैसी भारतीय अभिनेत्रियां रेड कार्पेट की शोभा बढ़ाएंगी। वहीं दीपिका पादुकोण, सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा, और सारा अली खान जैसे नाम भी कांस रेड कार्पेट पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

Leave a Reply