मध्यप्रदेश में मौसम का बड़ा उलटफेर: तेज आंधी-बारिश से बदला मिज़ाज, 15 जून तक मानसून की एंट्री की संभावना; लेकिन कई जिलों में अब भी तप रही है गर्मी!

You are currently viewing मध्यप्रदेश में मौसम का बड़ा उलटफेर: तेज आंधी-बारिश से बदला मिज़ाज, 15 जून तक मानसून की एंट्री की संभावना; लेकिन कई जिलों में अब भी तप रही है गर्मी!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। प्रदेश में जहां एक ओर तेज़ आंधी और बारिश का सिलसिला चल पड़ा है, वहीं दूसरी ओर कई जिलों में अब भी भीषण गर्मी से राहत नहीं मिल रही। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि बुधवार को भोपाल समेत 25 जिलों में तेज़ आंधी और बारिश का अलर्ट है। वहीं, इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग में भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जबकि ग्वालियर और जबलपुर जैसे इलाके गर्म हवाओं की चपेट में बने रहेंगे।

मौसम विभाग के अनुसार, मानसून इस बार समय पर आने की संभावना है। मंगलवार को अंडमान द्वीप में मानसून ने दस्तक दे दी है। अब यह धीरे-धीरे दक्षिण भारत होते हुए मध्यप्रदेश के दक्षिणी जिलों – जैसे बालाघाट, सिवनी, मंडला, बैतूल, बुरहानपुर – से प्रदेश में प्रवेश करेगा। अनुमान है कि 15 जून तक मानसून मध्यप्रदेश पहुंच जाएगा। इसके बाद अगले 10 दिनों में यह पूरे प्रदेश को कवर कर लेगा।

वहीं, मंगलवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में तेज़ आंधी और झमाझम बारिश देखने को मिली। भोपाल में दोपहर को अचानक मौसम बदला और करीब आधे घंटे तक तेज़ बारिश होती रही, जिससे सड़कों पर पानी भर गया और आम जनजीवन प्रभावित हुआ। बड़े तालाब में हवा की रफ्तार इतनी तेज़ रही कि 1.5 फीट ऊंची लहरें उठने लगीं। इधर, धार और रतलाम में भी अच्छी बारिश दर्ज की गई। बालाघाट के मलाजखंड में तो 1.25 इंच से अधिक पानी गिर गया।

हालांकि बारिश की फुहारों के बीच भी प्रदेश के कई जिलों में गर्मी का असर बना हुआ है। खजुराहो प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां 42.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। इसके अलावा नौगांव (42), सतना (41.8), रीवा (41.2), उमरिया (41.1), टीकमगढ़ (41), सीधी (40.8), नरसिंहपुर (40.4), गुना (40.2) और मंडला (40) में भी तापमान 40 के पार रहा।

बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में तापमान 38.2 डिग्री, इंदौर में 36.3 डिग्री, ग्वालियर में 41.4 डिग्री, उज्जैन में 38.5 डिग्री और जबलपुर में 38.8 डिग्री रहा। इन सबके बीच प्रदेश का इकलौता हिल स्टेशन पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा, जहां का तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Leave a Reply