मध्यप्रदेश में आंधी-बारिश का तांडव जारी: 38 जिलों में अलर्ट, तापमान भी 41 डिग्री पार!

You are currently viewing मध्यप्रदेश में आंधी-बारिश का तांडव जारी: 38 जिलों में अलर्ट, तापमान भी 41 डिग्री पार!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज फिर से बिगड़ गया है। प्रदेश में एक साथ तीन वेदर सिस्टम एक्टिव हैं – वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), ट्रफ लाइन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन, जिनके कारण सोमवार से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आंधी और बारिश का दौर चल रहा है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि मंगलवार को भी प्रदेश के 7 संभागों के 38 जिलों में तेज आंधी और बारिश की संभावना बनी हुई है।

मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, वर्तमान में जो तीन सिस्टम सक्रिय हैं, उनसे हवा में नमी बनी हुई है, जिसके चलते बादल और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की स्थितियां बन रही हैं। यह स्थिति 16 मई तक बनी रह सकती है। उसके बाद जब यह सिस्टम कमजोर पड़ेंगे, तब प्रदेश में तेज गर्मी का दौर फिर शुरू हो सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, नर्मदापुरम, सागर और चंबल संभाग के जिलों में अगले 24 घंटों में 30 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। कई जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने की भी संभावना है। वहीं रीवा, शहडोल और जबलपुर संभाग के जिलों में मौसम शुष्क रहेगा, जिससे इन इलाकों में गर्मी का असर और अधिक बढ़ने की आशंका है।

सोमवार को भी प्रदेश में कई जगह मौसम ने करवट ली। भोपाल में दिनभर तेज धूप के बाद शाम को बादल छा गए और हल्की बूंदाबांदी हुई। उज्जैन, ग्वालियर और इंदौर में भी दिनभर गर्मी के बाद मौसम में ठंडक महसूस हुई। प्रदेश के कुछ जिलों में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गयाखजुराहो सबसे गर्म रहा, जहां 41.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। सतना में 40.7, रीवा में 40.5, ग्वालियर में 40.4 और नरसिंहपुर में 40.2 डिग्री रहा। भोपाल में 38.4 डिग्री, इंदौर 36.7, उज्जैन 37.8 और जबलपुर 38.3 डिग्री सेल्सियस रहा।

विशेषज्ञों का कहना है कि वर्षा और आंधी के ये दौर कृषि के लिहाज से फायदेमंद भी हैं, लेकिन तेज हवाओं से नुकसान की भी आशंका बनी हुई है। फसलों, टीन शेड, होर्डिंग और पेड़ों को नुकसान पहुंच सकता है। प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बरतने और आपात स्थितियों के लिए इंतजाम रखने के निर्देश दिए हैं।

मौसम का ये बार-बार बदलता मिजाज प्रदेशवासियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। जहां एक ओर तेज गर्मी लोगों को बेहाल कर रही है, वहीं दूसरी ओर बारिश और आंधी से जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

Leave a Reply