इंदौर में सीएम डॉ. मोहन यादव का बहुचर्चित दौरा: इंदौर को मिला हाईकोर्ट गेस्ट हाउस, 300 साल पुरानी बावड़ी का भी हुआ लोकार्पण; CM बोले – “इंदौर जो करता है, सबसे अलग करता है”

You are currently viewing इंदौर में सीएम डॉ. मोहन यादव का बहुचर्चित दौरा: इंदौर को मिला हाईकोर्ट गेस्ट हाउस, 300 साल पुरानी बावड़ी का भी हुआ लोकार्पण; CM बोले –  “इंदौर जो करता है, सबसे अलग करता है”

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

रविवार का दिन इंदौर शहर के लिए विकास, निर्णय और नए आत्मविश्वास से भरपूर रहा, जब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एकदिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे। सीएम यादव का यह दौरा केवल औपचारिक नहीं था, बल्कि इसमें न्याय व्यवस्था के सशक्तिकरण से लेकर युवाओं को रोजगार देने, ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण से लेकर तकनीकी युग में संवाद स्थापित करने तक की सभी योजनाएं शामिल थीं।

सुबह करीब 11 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया। महापौर पुष्यमित्र भार्गव, नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा सहित कई जनप्रतिनिधियों ने अगवानी की। इसके बाद उन्होंने सीधे रेसीडेंसी कोठी परिसर पहुंचकर सुप्रीम कोर्ट हाई कोर्ट के न्यायाधीशों के लिए बनने वाले विशेष गेस्ट हाउस का भूमिपूजन किया। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति जे. के. माहेश्वरी, एस.सी. शर्मा, हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत और कई वरिष्ठ न्यायमूर्तियों की उपस्थिति ने इस आयोजन को गरिमामय बना दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर जैसे स्मार्ट और सुव्यवस्थित शहर में अब न्यायपालिका के लिए विश्रामगृह की सुविधा मिलना गौरव की बात है। यह शहर न्यायिक दृष्टिकोण से भी अब और सशक्त होगा।”

इसके बाद मुख्यमंत्री ने दशहरा मैदान में आयोजित महापौर मेगा रोजगार मेला में शिरकत की। यहां हजारों युवाओं की भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि सरकार बनने के बाद सबसे पहले सभी विभागों को समन्वयित कर जिला संभाग स्तर पर रोजगार के अवसरों को प्राथमिकता दी गई। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन के अनुमान से कहीं अधिक युवाओं ने मेले में भाग लिया है, जो दर्शाता है कि युवाओं में आत्मनिर्भर बनने की इच्छा कितनी तीव्र है। सीएम ने इंदौर को कुछ अलग करने वाला शहर” करार देते हुए कहा कि “जो भी करता है, इंदौर सबसे अलग करता है।”

मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में देश की बढ़ती सैन्य शक्ति और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की वैश्विक स्थिति पर भी बात की। उन्होंने कहा, जब राफेल विमान खरीदे गए थे तो सवाल उठे थे, लेकिन आज वही राफेल हमारे दुश्मनों के ठिकानों को तबाह कर रहे हैं। यह भारत के नए आत्मविश्वास का प्रतीक है।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि भारत किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन अगर कोई छेड़े तो उसे छोड़ता भी नहीं।

कार्यक्रम में मौजूद नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी 26/11 हमलों की याद दिलाते हुए सरकार की बदलती रणनीति पर प्रकाश डाला। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अब भारत केवल शिकायत नहीं करता, जरूरत पड़ने पर घुसकर जवाब देता है। विजयवर्गीय ने कहा कि “सीजफायर भी अब हमारी शर्तों पर होता है, और अगर दुश्मन ने दोबारा सीजफायर तोड़ा तो जवाब पहले से भी ज्यादा करारा होगा।”

मुख्यमंत्री ने इसके बाद सिरपुर में देवी अहिल्या सरोवर उद्यान और स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा स्थापना कार्य का भूमिपूजन किया। इस पहल को आध्यात्मिक और सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण के रूप में देखा जा रहा है। उन्होंने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत 300 साल पुरानी बावड़ी का लोकार्पण भी किया, जिससे प्रदेश के जल संरक्षण प्रयासों को नई ऊर्जा मिली।

सीएम डॉ. मोहन यादव का इंदौर दौरा यहीं खत्म नहीं हुआ। देर शाम उन्होंने ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर मीट में भाग लिया, जहां उन्होंने तकनीक के माध्यम से जनता से जुड़ने के नए तरीके अपनाने की बात कही। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे सामाजिक सरोकारों और जनकल्याण योजनाओं को डिजिटल माध्यम से अधिकतम लोगों तक पहुंचाएं।

Leave a Reply