मक्सी बायपास पर भीषण सड़क हादसा, डंपर से टकराकर 30 फीट गहरी खाई में गिरी बस: 3 की मौत, 18 यात्री घायल!

You are currently viewing मक्सी बायपास पर भीषण सड़क हादसा, डंपर से टकराकर 30 फीट गहरी खाई में गिरी बस: 3 की मौत, 18 यात्री घायल!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

शाजापुर ज़िले में आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर बीती रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। यह दुर्घटना मक्सी बायपास पर सिरोलिया क्रॉसिंग के पास हुई, जहाँ तेज रफ्तार डंपर ने एक यात्री बस को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि बस अनियंत्रित होकर करीब 30 फीट गहरी खाई में जा गिरी। बस इंदौर से गुना की ओर जा रही थी और कमला ट्रेवल्स की बताई जा रही है। हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, वहीं 18 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं।

हादसे में बस ड्राइवर गुलाब सिंह (निवासी गुना), यात्री अमन चौरसिया (24 वर्ष, निवासी महू) और डंपर चालक भेरूलाल (निवासी बंजारी, थाना अवंतीपुर बड़ोदिया) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के वक्त बस में करीब 30 से 40 यात्री सवार थे। मृतकों के शवों को कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की टीम ने मिलकर घायलों को बाहर निकाला और 108 एम्बुलेंस डायल 100 की मदद से जिला अस्पताल पहुँचाया गया।

हादसे में घायल हुए लोगों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन जिनकी हालत चिंताजनक है उन्हें विशेष निगरानी में रखा गया है। घायलों में संजू सोनी, विकास परिहार, दीपक सेन, संजय धाकड़, बबलू पाल, दिनेश धाकड़, नितिन ओझा, अरविंद मीणा, शहीद खान, मोहित महार, लक्ष्मी महार, कैलाश साहू, गंगा नामदेव, राजेंद्र नामदेव, राजकुमार चौरसिया और माया चौरसिया शामिल हैं।

वहीं, हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस, प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया। हादसे के बाद बस और डंपर के मलबे को हटाकर यातायात सामान्य किया गया। जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को संवेदना व्यक्त करते हुए सहायता राशि देने की बात कही है। 

एसपी यशपाल सिंह राजपूत ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे की मुख्य वजह दोनों वाहनों की तेज रफ्तार सामने आई है। ब्रिज के टर्निंग पॉइंट पर बस और डंपर की आमने-सामने की टक्कर हुई। प्रत्यक्षदर्शियों और यात्रियों ने बताया कि वे गहरी नींद में थे, तभी एक जोरदार धमाके की आवाज आई और फिर चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। किसी को संभलने तक का मौका नहीं मिला।

Leave a Reply