भारत ने लाहौर, कराची और रावलपिंडी में की बड़ी स्ट्राइक, पाकिस्तानी एयर डिफेंस सिस्टम तबाह; पाक फौज में हड़कंप

You are currently viewing भारत ने लाहौर, कराची और रावलपिंडी में की बड़ी स्ट्राइक, पाकिस्तानी एयर डिफेंस सिस्टम तबाह; पाक फौज में हड़कंप

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत गुरुवार सुबह पाकिस्तान के तीन बड़े शहरों — लाहौर, कराची और रावलपिंडी — में जबरदस्त जवाबी कार्रवाई करते हुए उसके HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम को निशाना बनाकर तबाह कर दिया। यह हमला उस वक्त किया गया जब पाकिस्तान हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सैन्य कार्रवाई को हल्के में ले रहा था।

भारतीय सैन्य सूत्रों के मुताबिक, इस मिशन के तहत इजराइल से मिले हार्पी ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। इन ड्रोन ने पाकिस्तान के संवेदनशील सैन्य ठिकानों को बारीकी से निशाना बनाया। न्यूज एजेंसी ANI ने भी इस स्ट्राइक की पुष्टि की है। भारतीय सेना की इस सटीक कार्रवाई से पाकिस्तान के रणनीतिक सैन्य ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा है।

पाकिस्तान की तरफ से भी भारतीय ड्रोन हमले की पुष्टि की गई है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि भारत ने उनके 9 शहरों पर ड्रोन हमले किए। हालांकि उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तानी सेना ने 25 ड्रोन गिरा दिए। बावजूद इसके, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि एक ड्रोन लाहौर में सफलतापूर्वक हमला करने में कामयाब रहा, जिससे चार पाकिस्तानी सैनिक घायल हो गए और एक नागरिक की मौत हुई।

पाकिस्तानी मीडिया और सरकार ने आरोप लगाया है कि भारत ने नीलम-झेलम हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट को भी टारगेट किया है, जो पाकिस्तान के लिए ऊर्जा का एक अहम स्रोत है। पाकिस्तान का दावा है कि भारत की इस कार्रवाई से नागरिक इलाकों को भी नुकसान पहुंचा है, जो अंतरराष्ट्रीय मानकों का उल्लंघन है। फिलहाल पाकिस्तानी इंजीनियरिंग टीमें नुकसान के आकलन में जुटी हैं। वहीं, लाहौर की बिगड़ती सुरक्षा स्थिति को देखते हुए अमेरिका ने अपने वाणिज्य दूतावास के कर्मचारियों को तुरंत सुरक्षित स्थान पर जाने का निर्देश दिया है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि संभावित हवाई हमले और ड्रोन विस्फोटों को देखते हुए यह एहतियातन कदम उठाया गया है।

इस्लामाबाद प्रशासन ने चेतावनी जारी की है कि कुछ लोग झूठे सायरन बजाकर जनता में भय फैला रहे हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इमरजेंसी की सूचना सिर्फ जिला प्रशासन ही दे सकता है। सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों को गैरकानूनी करार दिया गया है। इस पूरे घटनाक्रम के बीच एक बड़ा बयान चीन की ओर से आया है। भारत की ओर से किए गए हमलों के जवाब में पाकिस्तान द्वारा चीन के लड़ाकू विमानों के इस्तेमाल की खबरों पर चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि उन्हें इस विषय पर कोई जानकारी नहीं है। भारत के हमले में चीन से लिए गए HQ-9 (FD-2000) एयर डिफेंस सिस्टम को निशाना बनाया गया था।

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि उनका देश भारत में केवल सैन्य ठिकानों को ही निशाना बनाएगा, कि नागरिक इलाकों को। उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हुई भारतीय फाइटर जेट्स के गिरने की अफवाहों को ही अपना सबूत बताया। उनके बयान को विशेषज्ञों ने आधारहीन और बचकाना करार दिया है।

Leave a Reply