तेज रफ्तार बस ने पूर्व मंत्री गिर्राज दंडोतिया की कार को मारी जोरदार टक्कर: पैर की हड्डी टूटी, गंभीर हालत में दिल्ली रेफर; बस चालक और कंडक्टर मौके से फरार

You are currently viewing तेज रफ्तार बस ने पूर्व मंत्री गिर्राज दंडोतिया की कार को मारी जोरदार टक्कर: पैर की हड्डी टूटी, गंभीर हालत में दिल्ली रेफर; बस चालक और कंडक्टर मौके से फरार

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से एक चौंकाने वाली और बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। पूर्व राज्य मंत्री और दिमनी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके गिर्राज दंडोतिया बुधवार रात एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, एक तेज रफ्तार यात्री बस ने उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी को सामने से टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और हादसे में उनके पैर की हड्डी दो-तीन जगह से टूट गईयह दुर्घटना कैलारस थाना क्षेत्र के तोरका गांव के पास हुई, जब पूर्व मंत्री एक विवाह समारोह से लौट रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार में रही थी और सामने से स्कॉर्पियो को सीधी टक्कर मार दी। हादसे के वक्त कार में पूर्व मंत्री के साथ उनके ड्राइवर विजयशंकर, साथी गौरव दुबे और पवन सेंगर मौजूद थे। सभी को चोटें आई हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। पूर्व मंत्री के निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO) को भी पैरों में गंभीर चोटें आई हैं।

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा। लेकिन इससे भी बड़ा झटका तब लगा जब घायलों को जिला अस्पताल ले जाने के बाद वहां सही एंबुलेंस तक उपलब्ध नहीं थीअस्पताल प्रबंधन की लापरवाही का आलम यह था कि एक सरकारी एंबुलेंस में लाइट नहीं थी और दूसरी में स्टेपनी नहीं थी, जिसके चलते पूर्व मंत्री को दिल्ली रेफर करने के लिए बाहर से निजी एंबुलेंस मंगवानी पड़ी।

घटना के बाद बस चालक और कंडक्टर मौके से फरार हो गए, जिससे यह संदेह और गहरा हो गया है कि क्या बस ओवरलोड थी या नशे में चल रही थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बस चालक की तलाश जारी है।

Leave a Reply