मध्यप्रदेश में चार सिस्टम एक्टिव: इंदौर, उज्जैन समेत 22 जिलों में तेज आंधी-बारिश का अलर्ट जारी – आने वाले दिनों में मई में पड़ेगी झुलसाने वाली गर्मी, 48 डिग्री तक जा सकता है तापमान

You are currently viewing मध्यप्रदेश में चार सिस्टम एक्टिव: इंदौर, उज्जैन समेत 22 जिलों में तेज आंधी-बारिश का अलर्ट जारी – आने वाले दिनों में मई में पड़ेगी झुलसाने वाली गर्मी, 48 डिग्री तक जा सकता है तापमान

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश में इस वक्त मौसम पूरी तरह से करवट बदल चुका है। प्रदेश के ऊपर एक साथ चार मौसमीय सिस्टम सक्रिय हैं—दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात), एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) और एक टर्फ लाइन एक्टिव है। इन चारों सिस्टम की वजह से पूरे प्रदेश में आंधी, ओलावृष्टि और बारिश का दौर चल रहा है और हालात कम से कम 11 मई तक ऐसे ही बने रहने की संभावना है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, चारों सिस्टम के एक साथ एक्टिव होने से मौसम में यह भारी बदलाव आया है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस और टर्फ लाइन की वजह से उत्तरी हवा और नमी का मिलाजुला असर तेज बारिश, ओलावृष्टि और आंधी के रूप में सामने आ रहा है।

गुरुवार को भी बिगड़ा रहेगा मौसम, खासतौर पर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में ज्यादा असर दिखेगा। इंदौर संभाग के खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार, अलीराजपुर और झाबुआ जिलों में ओले गिरने की आशंका है। वहीं इंदौर, जबलपुर, उज्जैन सहित 22 जिलों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

इन 22 जिलों में श्योपुर, मुरैना, भिंड, नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, देवास, शाजापुर, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, शहडोल, सिंगरौली भी शामिल हैं।

बुधवार को भी कई जिलों में बारिश और आंधी के चलते दिन के तापमान में गिरावट आई। इंदौर में तापमान 3.8 डिग्री गिरकर 28.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो कि पचमढ़ी से भी कम रहा। पचमढ़ी का तापमान 29.8 डिग्री रहा। यह पहला मौका था जब इंदौर पचमढ़ी से ज्यादा ठंडा रहा।

प्रदेश के किसी भी शहर में बुधवार को तापमान 40 डिग्री के पार नहीं पहुंचा। नरसिंहपुर सबसे गर्म रहा जहां 39.6 डिग्री दर्ज हुआ। खजुराहो में 39.4, रीवा 38.5, सीधी-मंडला 38.4, उमरिया 38.1 और शिवपुरी-सतना में 38 डिग्री दर्ज किया गया। राजधानी भोपाल में पारा 31.4, ग्वालियर में 37, उज्जैन में 29 और जबलपुर में 36.8 डिग्री रहा। फिलहाल ओलों और बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है, लेकिन यह राहत अस्थायी है। 11 मई तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा, लेकिन इसके बाद गर्मी अपने चरम पर पहुंच सकती है। आने वाले दिनों में हीट वेव और लू चलने के साथ-साथ रातों की तपन भी बढ़ेगी।

मौसम विभाग का कहना है कि मई में ही सबसे ज्यादा गर्मी पड़ती है। पिछले 10 साल के आंकड़े बताते हैं कि कई शहरों में पारा 47 से 48 डिग्री तक पहुंच चुका है। दिन में झुलसाने वाली गर्मी और रात में उमस वाली गर्मी का दौर शुरू होने वाला है। मई महीने में ग्वालियर, छतरपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़, भिंड, दतिया, मुरैना, राजगढ़, रायसेन, खरगोन, बड़वानी, शाजापुर, श्योपुरकलां और विदिशा जैसे जिलों में पारा 45 डिग्री या उससे ज्यादा रहने का अनुमान है। खजुराहो, नौगांव और पृथ्वीपुर जैसे इलाकों में पारा 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर में भी तापमान 44-45 डिग्री तक जा सकता है, जबकि ग्वालियर में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ने की संभावना है, जहां तापमान 46-47 डिग्री तक पहुंच सकता है।

Leave a Reply